आगरा: उद्यान विभाग का कारनामा, आरोपी को ही बना दिया जांच अधिकारी
अपर मुख्य सचिव उद्यान ने इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए निदेशक उद्यान को जांच समिति का गठन करने को कहा था। आरोप है कि प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए
आगरा। वाह रे उद्यान विभाग। कोल्डस्टोरेज मालिक ने उद्यान निदेशालय लखनऊ में जिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत की थी, उसी अधिकारी को जांच अधिकारी बनाकर मामले की आख्या मांग ली है। इस पर अब सवाल उठना भी लाजिमी है कि क्या जांच स्वस्थ वातावरण में हो पाएगी?
गौरी कोल्डस्टोरेज की लाइसेंस
दरअसल, शमसाबाद के चितौरा स्थित मां अंबे गौरी कोल्डस्टोरेज की लाइसेंस पुस्तिका कहीं खो गई थी। पुस्तिका गुम होने के कारण कोल्डस्टोरेज का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा था। इस संबंध में कोल्डस्टोरेज के निदेशक भगवान सिंह ने अपर मुख्य सचिव उद्यान से न्याय की गुहार लगाते हुए लाइसेंस की द्वितीय पुस्तिका उपलब्ध कराने और कोल्डस्टोरेज का नवीनीकरण करने की प्रार्थना की थी।
यह पढ़ें....अपने आप में अनूठी होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
मामले में आगे की कार्यवाही
अपर मुख्य सचिव उद्यान ने इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए निदेशक उद्यान को जांच समिति का गठन करने को कहा था। आरोप है कि प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निजी लाभ के लिए जिला उद्यान अधिकारी आगरा के अधिकारों का दुरुपयोग कर कर अनावश्यक कार्रवाई कर प्रताडि़त किया था। इस मामले में उद्यान निदेशक आर के तोमर ने उप निदेशक उद्यान को बचाते हुए आख्या मांगी है। इस सम्बंध में जब इस संवाददाता उद्यान विभाग के निदेशक आर के तोमर से बात करनी चाही तो उन्होंने कई बार फ़ोन मिलाने और भेजे , एसएमएस का ज़वाब देना उचित नहीं समझा ।
यह पढ़ें....एटा: वाणिज्य कर विभाग का व्यापारी के ठिकानों पर छापा, व्यापारियों में हड़कंप
रिपोर्ट प्रवीन शर्मा, आगरा