Jaunpur News: पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, छह कर्मचारी फंसे, रस्सी के सहारे बचाई गई जान
Jaunpur News: फैक्ट्री परिसर में बने आवासीय भवन में रह रहे छह कर्मचारी आग के बीच फंस गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।;
Jaunpur News: जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा गांव स्थित पशुपति प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री परिसर में बने आवासीय भवन में रह रहे छह कर्मचारी आग के बीच फंस गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए छह कर्मचारियों को रस्सियों के सहारे सकुशल बाहर निकाला गया। कुछ मजदूर जान बचाने के लिए छत से कूदे, जिसमें एक मजदूर के सिर में हल्की चोटें आईं।
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर और वाराणसी फायर स्टेशन से संपर्क कर फायर टेंडर की गाड़ियाँ बुलवाईं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और स्थानीय जनता के सहयोग से राहत-बचाव कार्य किया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, फैक्ट्री मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।