Agra News: आगरा कैंट स्टेशन पर रेल यात्रियों का हंगामा, मंगला एक्सप्रेस रही 45 मिनट तक खड़ी

Agra News: यात्री एस 8 कोच की तलाश में आगे पीछे दौड़ने लगे । लेकिन उन्हें ट्रेन में एस 8 कोच नही मिला ।;

Report :  Rahul Singh
Update:2022-11-24 15:27 IST

आगरा कैंट स्टेशन पर रेल यात्रियों का हंगामा (photo: social media )

Agra News: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्रियों के हंगामे के चलते मंगला एक्सप्रेस ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही । हंगामा बढ़ने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँचे और यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य की तरफ आगे बढ़ पाई ।

दरअसल दिल्ली से केरला जाने वाली मंगला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब साढ़े आठ बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पहुँची । यात्री एस 8 कोच की तलाश में आगे पीछे दौड़ने लगे । लेकिन उन्हें ट्रेन में एस 8 कोच नही मिला । ऐसे में जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखा था। उन्हें समझ नही आया कि वो क्या करें। किस कोच में आगे का सफर तय करें। यात्री सोच विचार में ही थे कि ट्रेन हॉर्न बजाकर आगे बढ़ने लगी।

ट्रेन को आगे बढ़ती देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवा दी । यात्री ट्रेन से बाहर निकल आये और हंगामा कर दिया । यात्रियों के हंगामे के चलते 45 मिनट तक ट्रेन कैंट स्टेशन पर ही खड़ी रही । हालांकि अधिकारियों के समझाने पर यात्री शांत हो गए और इसके बाद कहि जाकर ट्रेन आगे बढ़ पाई।

Tags:    

Similar News