अस्पताल से जबरन सिलिंडर ले जाने की कोशिश, तहसीलदार का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तहसीलदार प्रीति जैन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जबरन ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की कोशिश कर रही है।
आगरा: कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऑक्सीजन की कमी के चलते अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। कई अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी चली रही है। जिसके चलते किसी न किसी तरह की ऑक्सीजन का इंतजाम किया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तहसीलदार प्रीति जैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह जबरन ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की कोशिश कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार प्रीति जैन के जबरन ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने पर एक रोगी का बेटा उन्हें रोकता है। और कह रहा है कि चाहें गोली मार दो लेकिन सिलेंडर नहीं देंगे।
Shoot me but don't take the oxygen cylinder... A man pleaded Etmadpur Tehsildar Preeti Jain when she reportedly stopped him from taking oxygen cylinder for his father in critical condition.
— Deepak-Lavania (@dklavaniaTOI) April 26, 2021
Officer seized several oxygen cylinders from people waiting to get them refilled. pic.twitter.com/5usAUzxvQv
15 सिलेंडर छीनने का आरोप
आगरा के कालिंदी विहार स्थित चौहान हॉस्पिटल एंड केयर सेंटर प्रंबधन ने तहसीलदार प्रीति जैन पर 15 सिलिंडर छीनने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस मामले का विरोध करते हुए सीएमओ को पत्र लिखकर कोविड सेंटर बंद करने की अनुमति मांगी है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि हर रोज प्रीति जैन हॉस्पिटल की ऑक्सीजन को बाधित करती हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि हॉस्पिटल में 30 सिलिंडर थे। जिनमें से भरे हुए 15 सिलिंडर तहसीलदार प्रीति जैन ने छीन लिए हैं। उनकी इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।