Agra News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से लुटेरा घायल
Agra News: पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल बदमाश की पहचान हरभजन पुत्र उमेश चंद्र निवासी बिजौली थाना बाह के रूप में की गई है।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, लूटी गई चैन, चोरी की बाइक और चोरी का मोबाइल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पालीवाल पार्क क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें बदमाशों के आने की सूचना मिली। पुलिस ने बैरियर लगाकर बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने गोली चला दी। भागने का प्रयास करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चलाई। गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल बदमाश की पहचान हरभजन पुत्र उमेश चंद्र निवासी बिजौली थाना बाह के रूप में की गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी हरभजन सिंह ने 16 अक्टूबर को पालीवाल पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की चेन लूट ली थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। आरोपी ने और कितनी अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। इस बात की भी जानकारी की जा रही है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले तो रहे सावधान
आंकड़े बता रहे है कि बदमाशों ने पिछले कुछ महीनों में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनके साथ चेन और मोबाइल की लूट की है। ऐसे में मॉर्निंग वॉक पर निकलने के दौरान आपको सावधान रहने के साथ इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। मॉर्निंग वॉक पर निकलते समय मोबाइल और कीमती सामान अपने साथ न रखें। सूनसान स्थान पर मॉर्निंग वॉक करने ना जाएं । मॉर्निंग वॉक पर अकेले जाने से भी बचें । हो सके तो तीन से चार लोग एक साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले।