Agra News: पुलिस की गिरफ्त में आया ‘सुपरचोर’, दर्ज हैं इतने मामले, लग गया गैंगस्टर

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 31 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद फिर चोरी करना शुरू कर देता था।;

Update:2023-07-13 18:20 IST
आगरा में पुलिस ने सुपरचोर को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 31 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुका है, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद फिर चोरी करना शुरू कर देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराए गए सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

नाम मांगेलाल, करता था चोरी

पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को आरोपी के फरार साथी के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मांगेलाल है। आरोपी मांगेलाल पेशेवर चोर है। चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी मांगेलाल ताजगंज थाना क्षेत्र के कौलकखा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी मांगेलाल अपने दोस्त के साथ लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। मांगेलाल खाली पड़े मकानों की रेकी करता था और उसमें चोरी कर लेता था।

शादियों में सूटबूट पहनकर हो जाता था शामिल

जानकारी के मुताबिक मांगेलाल सहालग के सीजन में सूट-बूट पहनकर अनजान शादियों में शामिल होता था। मौका मिलने पर नगदी और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो जाता था। कुछ दिन पहले भी आरोपी मांगेलाल ने एक शादी समारोह से रुपयों से भरा बैग चोरी किया था। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस उपायुक्त आगरा पश्चिम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, आरोपी मांगेलाल बेहद शातिर किस्म का अपराधी है।

आगरा में अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

Agra News: जनपद के देहात क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर हाईवे के बनखंडी महादेव मंदिर के समीप एक निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। वहां से नियमों के विपरीत स्टोर की गईं भारी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन, डीएनसी किट, सर्जिकल सामान जब्त किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस अस्पताल के लिए आवश्यक अनुमतियां नहीं थीं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान सीकरी थाने की पुलिस भी मौजूद थी।

Tags:    

Similar News