Govardhan Mela: गोवर्धन मेले पर रेलवे अलर्ट, स्टेशनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, यात्रियों के लिए ट्रेनों में हुए ये बदलाव

Govardhan Mela: रेलवे प्रशासन ने मथुरा स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर कड़ी कार्रवाई की है । सड़ा पेठा बेचने वाली स्टाल सील कर दिए है। सामान पर ओवरचार्जिंग करने वाले दुकानदारों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। मथुरा स्टेशन पर गुरुपूर्णिमा मेले को देखते हुए भारी भीड़ पहुंच रही है।

Update:2023-07-02 22:09 IST
गोवर्धन मेले पर रेलवे अलर्ट, स्टेशनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: Photo- Social Media

Govardhan Mela: रेलवे प्रशासन ने मथुरा स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर कड़ी कार्रवाई की है । सड़ा पेठा बेचने वाली स्टाल सील कर दिए है। सामान पर ओवरचार्जिंग करने वाले दुकानदारों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। मथुरा स्टेशन पर गुरुपूर्णिमा मेले को देखते हुए भारी भीड़ पहुंच रही है। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को खानपान, पेयजल तथा शौचालय की उचित व्यवस्था प्रदान करवाने के लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तथा मॉनिटरिंग की जा रही है।

देर रात मण्डल वाणिज्य प्रबंधक और सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा औचक छापेमारी की गई। जिसमें यात्रियों से ओवरचार्जिंग और खाने की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर स्टालों पर एक लाख तक का जुर्माना लगाया गया। प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 की ऐसी 4 दुकानों पर ये कार्रवाई हुई है। कैटरिंग स्टाल के ठेकेदारों को हिदायत दी गई है कि यदि गुणवत्ता में कमी पायी गई तो स्टाल को सील कर तुरंत बंद करवा दिया जाएगा। ओवरचार्जिंग पर लगातार भारी जुर्माने लगाये जाएंगे।

अधिकारियों ने पे एंड यूज शौचालयों का भी निरीक्षण किया। साफ़ सफ़ाई संतोषजनक ना होने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसके लिए स्टेशन के पर्यवेक्षकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। अगर रेल यात्रा के दौरान आपसे भी कोई एमआरपी से ज्‍यादा पैसे वसूलता है, तो आप रेलवे शिकायत हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद एप और रेलवे वेबसाइट के माध्‍यम से ट्रेन में बैठे ही कर सकते हैं ।

मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन, जारी किया टाइम टेबल

Mathura News: रेल प्रशासन द्वारा मथुरा में आयोजित गोवर्धन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मथुरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य दिनांक 01.07. 2023 से 04.07.2023 तक गाड़ी संख्या 01977/01978 का संचालन इस समयानुसार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01977 मथुरा से रात्रि समय 22:00 बजे प्रस्थान कर आगरा कैंट स्टेशन पर समय 00:20-00:25 बजे, धौलपुर स्टेशन पर 1:20-1:22 बजे, मुरैना स्टेशन पर 1:50-1:52 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 03:00-03:02 बजे, डबरा स्टेशन पर समय 04:23-04:25 बजे, दतिया स्टेशन पर समय 04:50-04:52 बजे ठहराव लेते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्रातः 6:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 01978 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से प्रातः 6:30 बजे प्रस्थान कर, दतिया स्टेशन पर 6:53-6:55 बजे, डबरा स्टेशन पर 07:50-7:52 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 9:20-09:22 बजे, मुरैना स्टेशन पर 10:00-10:02 बजे, धौलपुर स्टेशन पर 11:00-11:02 बजे, आगरा कैंट स्टेशन पर 12:00-12:05 बजे ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य मथुरा स्टेशन पर समय 13:30 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News