Agra News: अगर तुम मुझे 35 हजार दोगे तो मैं तुम्हारी पत्नी का पता बता दूंगा, अनजान फोन कॉल के बाद पति परेशान
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी को तलाश रहे युवक को अंजान फोन कॉल ने परेशान कर दिया है। फोन करने वाले ने पति के सामने अजीब सी शर्त रख दी है। पत्नी का पता बताने के लिए अनजान शख्स ने पति से ₹35000 की मांग की है।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी को तलाश रहे युवक को अंजान फोन कॉल ने परेशान कर दिया है। फोन करने वाले ने पति के सामने अजीब सी शर्त रख दी है। पत्नी का पता बताने के लिए अनजान शख्स ने पति से ₹35000 की मांग की है। पति से कहा है कि अगर तुम ₹35000 मुझे दोगे तो मैं तुम्हारी पत्नी का पता बता दूंगा। फोन कॉल आने के बाद पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छत्ता थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी के रहने वाले सोनू ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है।
सोनू के मुताबिक 14 जुलाई को सुबह 9:30 बजे वह काम के सिलसिले में जयपुर गया था। उसी वक्त सोनू की पत्नी के पास एक गुमनाम फोन कॉल आया। फोन कॉल आने के बाद सोनू की पत्नी बदहवास हो गई। पड़ोसियों से बोल कर गई कि उसे पुलिस पकड़ ले जाएगी। मैं घर से जा रही हूं। इसके बाद सोनू की पत्नी ऑटो में एक व्यक्ति के साथ बैठ कर चली गई। कुछ दिन बाद सोनू के पास पत्नी का फोन आया। पत्नी ने सोनू से ₹15 हजार रुपये मांगे। कहा मेरे खाते में रुपए डाल दो अन्यथा मेरे साथ बहुत बुरा हो जाएगा। इसके बाद से सोनू अपनी पत्नी को तलाश रहा है। लेकिन पत्नी का तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सोनू के 4 बच्चे भी मां की याद में बेहद परेशान है।
पीड़ित को दरोगा ने थानों से टहलाया
पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत करने पहुंचे सोनू ने थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सोनू का आरोप है कि उसने पुलिस को वह नंबर उपलब्ध कराया था, जिससे फोन कॉल आई थी। इसके बाद भी पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर नहीं लगवाया। सोनू का आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा उसे टहला रहे हैं। उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में पत्नी के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस अगर फोन नंबरों को सर्विलांस पर डालेगी तो उसकी पत्नी का पता लग जाएगा ।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे सोनू ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर सोनू ने पुलिस आयुक्त से मामले की गुहार लगाई। अपनी परेशानी बताई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर छत्ता थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देखना होगा पुलिस टीम कब तक सोनू की पत्नी को बरामद कर पाती है। फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है।