VIDEO: PM मोदी और यूपी के CM अखिलेश पर असदउद्दीन ओवैसी का हमला, कहा- दोनों में कोई फर्क नहीं
AIMIM (आल इण्डिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद उद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने प्रदेश की
कानपुर: AIMIM (आल इण्डिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने प्रदेश की समाजवादी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जम कर भड़ास निकाली।
पीएम मोदी और सीएम अखिलेश में कोई फर्क नहीं
- सीएम अखिलेश ने तो रिजर्वेशन का वादा किया था। तक नहीं दिया। झूठा है प्रदेश का सीएम।
-अखिलेश यादव की सरकार में फायदा बस यादव परिवार को हुआ। लोक सभा में पूरा परिवार जीता।
-अखिलेश बड़े फख्र से कहते है 302 किमी. की रोड बनवाई । NHA 01 किमी रोड बनवाती है तो 11 करोड का खर्च आता है। वहीं अखिलेश के एक किलोमीटर की रोड का खर्च 44 करोड रूपये का आता है।
-मोदी और अखिलेश में फर्क नही है। दंगो में मोदी ने ड्यूटी नही निभाई। अखिलेश ने भी मुज़फ्फरनगर में नाकाम साबित हुए है ।
-वो सरकार जो औरतों से इन्साफ नहीं कर सकती ,अब प्रेशर कूकर देने का वादा कर रही है।
और क्या बोले ओवैसी
-ओवैसी ने कहा कि मै किसी के मजहब के खिलाफ नही हूं। हिन्दुस्तान के संविधान में जो इन्साफ की बात की है वो सभी को मिले ।
-मुरली मनोहर जोशी पर बाबरी मस्जिद ढहाने का मुकदमा चल रहा है। उसे पद्म विभूषण दे दिया
-मोदी हिन्दुत्व के विकास को सेक्युलरिज़्म का मतलब बताना चाहते हैं।
-जिसपर बाबरी ढहाने का आरोप है वह गंगा की सफाई मंत्रीबना दी गई।
-1000 और 500 के नोट बंद कर दिए गए। किसे तकलीफ नही हुई ?
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...