Muzaffarnagar: अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया लठ पूजन कार्यक्रम का आयोजन
Muzaffarnagar: जनपद में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया।
Muzaffarnagar: जनपद में सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ताओं ने लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन मुस्लिम युवकों को चेतावनी भी दी है जो करवा चौथ के दिन हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का काम करते है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल आपको बता दें कि आगामी करवा चौथ को देखते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अपने कार्यालय पर लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने लठो पर तेल लगाकर बहू बेटियों के सम्मान में हिन्दू महासभा मैदान में और लव जिहादियों को जूते मारो के जोरदार नारे भी लगाए।
लठ पूजन के आयोजन पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ये कहा
इस लठ पूजन के आयोजन पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि करवा चौथ के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के युवक बाजारों में हिंदू बहू बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाने का काम करके हिंदू बहनों और महिलाओं को लव जिहाद में फंसाने का काम करते हैं। जिसके चलते आज हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने लठो पर तेल लगाकर उन्हें तैयार का उनका पूजन किया गया है ताके ऐसे लोगो को सबक सिखाया जा सके।
करवा चौथ के अवसर पर हर साल लठ पूजन का किया जाता है कार्यक्रम: जिला अध्यक्ष
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा करवा चौथ के पावन अवसर पर हर साल लठ पूजन का कार्यक्रम किया जाता है लठ पूजन का मुख्य उद्देश्य यह है कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों के बाहर बैठकर हमारे हिंदू बहन बेटियों के हाथों पैरों पर मेहंदी लगाने का कार्य किया जाता है मेहंदी लगाने के दौरान हमारी बहन बेटियों के साथ चुपड़ी चुपड़ी बातें कर उनका नंबर लेकर उनको लव जिहाद में फसाने का उनका ये कार्य चलता है हमारा सिर्फ यही उद्देश्य है, अपनी बहनों के लिए की इस तरह के कार्य से बचें, जिस तरह पहले त्योहारों पर अपने घरों में अपने बड़ों को छोटे से मेहंदी लगाते थे। ऐसे ही अब भी मेहंदी लगाएं अगर बाजारों में दुकानों पर जाकर मेहंदी लगवानी है उन्हें व्यक्ति से मेहंदी लगवाए जिनके घर पर करवा चौथ का त्यौहार बनता हो ऐसे व्यक्ति से ना लगवाए जिनके घर पर करवा चौथ का त्यौहार ना बनता हो ऐसे लोगों से ना लगवाए।
लठ पूजन का उद्देश्य जिहादियों को चेतावनी देना
लठ पूजन का उद्देश्य उन जिहादियों को चेतावनी देना है हम उनको बता देना चाहते हैं स्पष्ट तरीके से हम उनको बता देना चाहते हैं अगर कोई भी हमारे हिंदू बहन बेटियों के मेहंदी लगाता हुआ पाया गया तो हम उनकी अच्छी तरीके से खातिर पानी करेंगे हमारी खुली चेतावनी है इस चीज से बचें और हमारे दुकानदार भाइयों से हाथ जोड़कर यही हमारी अपील है कि अपनी दुकान पर किसी भी व्यक्ति से मेहंदी ना लगवाए और हमारे हिंदू बहन बेटियों को इन जिहादियों से बचाएं बस हमारी यही अपील है।