अखिलेश और राहुल आगरा में पहली बार एक साथ करेंगे रोड शो, आम जनता से होंगे रूबरू
आगरा सहित बृज क्षेत्र में पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी दल चुनावी प्रचार में कूद पड़े हैं। राजनीति के गलियारों में इन दिनों दो सबसे चर्चित सियासी घरानों के युवा नेता 3 फरवरी को ताज नगरी आगरा
आगरा: आगरा सहित बृज क्षेत्रों में पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी दल चुनावी प्रचार में कूद पड़े हैं। दो सबसे चर्चित सियासी घरानों के युवा नेता 3 फरवरी को ताजनगरी आगरा की सड़कों पर एक साथ नज़र आएंगे। चुनावी दौरे पर निकले गांधी परिवार के राहुल गांधी और मुलायम परिवार के अखिलेश यादव तीन फरवरी को आगरा शहर में होंगे। जहां वो रोड शो में हिस्सा लेंगे।
-रोड शो के दौरान दोनों नेता शहर की जनता से भी रूबरू होंगे।
-राहुल रोड शो के बाद अगले पड़ाव की ओर बढ़ जाएंगे, जबकि अखिलेश उसी दिन आगरा में दो चुनावी रैलियां भी संबोधित करेंगे।
- मगर कार्यक्रम में अब बड़ा बदलाव किया गया है।अब इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो गए हैं।
-सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह दस बजे जरार और उसके बाद शिकोहाबाद की चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
-इसी वक्त राहुल गांधी भी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिलहाल जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके मुताबिक दोनों नेता कार से दयालबाग पहुंचेगे, जहां से रोड शो शुरू होगा।
-रोड शो का रूट फिलहाल तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि एमजी रोड व शहर के अंदर क्षेत्रों से होता हुआ यह बिजली घर पहुंचेगा।
-वहां दोनों नेता रामलीला मैदान पर जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। राहुल के आगमन के चलते बुधवार को एसपीजी आगरा पहुंच रही है।
-एसपीजी संभावित रूट का दौरा कर अंतिम मुहर लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक यह चुनावी कार्यक्रम तीन से चार घंटे का रहेगा।
-चार महीने पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष 'राहुल संदेश यात्रा' पर इसी रास्ते से होकर गुजरे थे। लेकिन, इस रूट को लेकर सबसे बड़ी समस्या मुस्लिम क्षेत्रों में खुले पड़े बिजली के तार हैं।
-लखनऊ में रोड शो के दौरान अखिलेश यादव व राहुल गांधी को सड़क पर लटक रहे बिजली के तारों की वजह से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा था और खासी किरकिरी भी उठानी पड़ी थी। -तारों से झुककर बचते दोनों नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
-लोगों ने प्रदेश के विकास को लेकर कमेंट कसे थे। रणनीतिकार दोबारा ऐसी स्थिति नहीं आने देना चाहते।
-ऐसे में इस रूट को लेकर कम ही संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कम ऊंचाई वाला रथ मंगाने पर भी विचार हो रहा है।
शहर की तीनों सीटों पर फोकस
-आगरा उत्तर से सपा उम्मीदवार अतुल गर्ग, आगरा दक्षिण से कांग्रेस के नजीर अहमद और छावनी से सपा की ममता टपलू चुनाव मैदान में हैं।