UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव, रामगोपाल का दावा, 'BJP हार जाएगी UP चुनाव'

2022 के चुनाव में BJP हार जाएगी और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार एक बार फिर बनेगी, यूपी के लोग बदलाव चाहते हैं- अखिलेश यादव;

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2021-06-23 14:03 IST

फाइल फोटो, सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी अब सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है। बीजेपी में जहां लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है तो वही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी अपने संगठन और नेताओं की नब्ज टटोलने में लग गए हैं। अखिलेश यादव पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वह 2022 के चुनाव में किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह छोटे दलों के साथ मिलकर मिशन 2022 फतह करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

सपा प्रमुख ने एक बयान में कहा कि "2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार जाएगी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार एक बार फिर बनेगी, यूपी के लोग बदलाव चाहते हैं और ये 2022 में होगा"। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी किसी बड़े दल से गठनबंधन नहीं करेगी, बल्कि समान विचारधाना वाली छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। अखिलेश यादव ने कहा, "बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा."

300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा है कि सपा यूपी में इस बार 403 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें 2017 के चुनाव में सपा को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली थी और बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था।

रामगोपाल का दावा बीजेपी को मिलेगी सिर्फ 40-50 सीटें

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रही है। हमारा कांग्रेस व बसपा से कोई गठबंधन नहीं होगा। बाकी दलों से विचार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमारा लक्ष्य 300 प्लस सीटें है और बीजेपी 40 से 50 सीट पर सिमट जाएगी।

Tags:    

Similar News