PM मोदी पर अखिलेश का निशाना, कहा- आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे माननीय
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार की योजनाओं का दोबारा उद्घाटन करने आखिरी बार दिल्ली से माननीय आ रहे हैं।
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। इस पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी दौरे पर हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर और गाजियाबाद में पीएम मोदी मेट्रो से जुड़े प्रॉजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें......जॉन अब्राहम के साथ ‘पागलपंती’ करती नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला
पीएम की तरफ से यूपी को दी जा रही इन सौगातों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार की योजनाओं का दोबारा उद्घाटन करने आखिरी बार दिल्ली से माननीय आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें......गठबंधन की गांठ खोलने में जुटे बागी, उम्मीदवारी के लिए तलाश रहे पार्टी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया और नींव की ईंट रखी। वह कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में 72 हजार करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास करेंगे। वहीं लखनऊ मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और आगरा मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट की नींव रखेंगे। इसके अलावा गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। वह हिंडन एयरपोर्ट पर शॉर्ट-हॉल डमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन के लिए सिविल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें......जानिए मिलता है एक महिला को मुफ्त कानूनी मदद, ये है उनके कानूनी अधिकार
इन योजनाओं के उद्घाटन को लेकर ही अखिलेश ने पीएम पर तंज कसा है। एक ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, 'सुना है समाजवादी पार्टी (सपा) के समय बनी लखनऊ और गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन और कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। लगता है वह आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं।'