Aligarh News: बेसिक शिक्षा विभाग में खुली शिक्षकों की पदोन्नति की राह, काफी समय से नहीं हुआ शिक्षकों का प्रमोशन

Aligarh News: बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया कि पत्र जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Update:2023-02-03 20:19 IST

Aligarh News (Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति की राह खुल गई है। इस मामले में बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया कि पत्र जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची दो दिन में तैयार करके कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है। अलीगढ़ में कुल 2115 सरकारी विद्यालय है .वरिष्ठता सूची तैयार होने के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी. शासन से भी सहायक अध्यापकों के सापेक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों की सूची मांगी गई है. जिसके बाद शिक्षकों की तैनाती की जाएगी अलीगढ़ में 1382 प्राथमिक, 375 जूनियर हाईस्कूल व 358 कंपोजिट विद्यालय है।

काफी समय से लंबित है शिक्षकों की पदोन्नति - महामंत्री मुकेश कुमार

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति काफी समय से लंबित थी. जिसको लेकर लगातार पत्राचार किया गया है। उन्होंने बीएसए से मांग की है कि जल्द से जल्द वरिष्ठता सूची जारी हो, अगर इसमें कोई खामी आती है उसे सामने लाये. वहीं उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन अलीगढ़ में होने जा रहा है. जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को उठाया जाएगा . वही इस सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना बहाली का मुद्दा भी उठेगा. इस सम्मेलन में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा रहेगी वहीं शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग भी सरकार से की जाएगी इसके साथ ही पदोन्नति वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है. कौशलेन्द्र सिंह ने मांग की है कि परिषदीय विद्यालय में मिड डे मील की जिम्मेदारी शिक्षकों पर हटाई जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो।

Tags:    

Similar News