Aligarh News: नगरपालिका में भाजपा के टिकट की बंदरबांट का आरोप, भाजपा नेता की सांसद से शिकायत का ऑडियो वायरल

Aligarh News: सियासी गलियारों में यह ऑडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है।;

Update:2023-05-28 18:22 IST
Aligarh News Purushottam Garg BJP Leader

Aligarh News: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद भी इसकी आंच ठंडी नहीं हुई है। अभी तक आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां दो नेताओं के बीच नगर पालिका में भाजपा के टिकट के लिए रूपयों के लेनदेन का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ‘न्यूजट्रैक’ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन सियासी गलियारों में यह ऑडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है।

नगरपालिका टिकट के लिए 40 लाख मांगने का आरोप

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा की टिकट के देने के नाम पर लाखों रुपए का खेल किया गया है। ये ऑडियो भाजपा नेता पुरुषोत्तम गर्ग की इस मामले की भाजपा सांसद से शिकायत करने पर आधारित है। जिसमें कहा जा रहा है कि पुरुषोत्तम गर्ग से भाजपा का टिकट दिलाने के लिए किसी स्थानीय व्यक्ति ने 40 लाख रूपए मांगे। पुरुषोत्तम गर्ग तथा भाजपा सांसद से शिकायत करने का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें पुरुषोत्तम गर्ग कह रहे हैं कि उनसे किसी ने टिकट के एवज में पैसे की मांग की। इतना ही नहीं, ऐसा नहीं करने पर आम आदमी पार्टी की तरफ वोट ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कुछ अस्पष्ट नामों का जिक्र करते हुए उन्हें इस मामले में शामिल बताया। पुरुषोत्तम गर्ग ने अलीगढ़ भाजपा सांसद तथा मंत्री से इसकी शिकायत की। उन्होंने भाजपा सांसद तथा मंत्री से शिकायत करने के बाद पैसे दिलवाने की गुहार लगाई। इस कथित ऑडियो में पुरुषोत्तम गर्ग खैर पुलिस तथा क्षेत्र अधिकारी पर भी आरोप लगाते सुने गए। बहरहाल, यह ऑडियो कितना प्रामाणिक है, ये जांच के बाद सामने आ सकता है। लेकिन इसके वायरल होने के बाद अलीगढ़ के सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

Tags:    

Similar News