Aligarh News: मम्मी-पापा की लड़ाई में गई बच्चे की जान, 10 वर्षीय मासूम को गला दबाकर मार डाला

Aligarh News: महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला डालचंद इलाके में पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपने 10 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। घर में हुई मारपीट के बाद पड़ोसी आनन-फ़ानन में बच्चे को लेकर क्वार्सी इलाके के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Update: 2023-08-29 10:54 GMT
Hathras News (photo: social media )

Aligarh News: महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला डालचंद इलाके में पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपने 10 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। घर में हुई मारपीट के बाद पड़ोसी आनन-फ़ानन में बच्चे को लेकर क्वार्सी इलाके के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

घटना की सूचना पर महुआखेड़ा इंस्पेक्टर और क्वार्सी इंस्पेक्टर सहित सीओ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मां के थम नहीं रहे आंसू

बच्चे को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति देवेंद्र ने बताया कि घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है। घर में रोना-धोना हो रहा था। तब हम बच्चे को अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत बता दिया। घर में इस बच्चे की मां रो रही थी। तभी हम बच्चे को यहां अस्पताल ले आए। अब तो बच्चा मृत हो गया है। मां ने हमें कुछ बताया नहीं, बस यह कहा इसी अस्पताल लेकर जाओ, फिलहाल डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बता दिया है।

अस्पताल तक नहीं गए माता-पिता

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक संजय भार्गव ने बताया कि बच्चे को पड़ोसी लेकर आए हैं। लोग बता रहे थे कि मां-बाप का झगड़ा हुआ था। पिता ने इसका गला दबा दिया। बच्चे के साथ माता या पिता कोई अस्पताल भी नहीं आया। अभी जब इसके घर पर जानकारी भेजी गई तो इसका चचेरा भाई यहां आया है। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने यहां आकर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए सील कराई है। यहां जब बच्चे को लाया गया तो बच्चा मरा हुआ था। गले पर गला घोंटने के निशान हैं। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News