Aligarh News: गर्भवती विवाहित महिला के शव को 4 माह बाद कब्र से निकाला, ससुराली जनों पर हत्या का आरोप

Aligarh News: मामला देहली गेट थाना इलाके के शाह जमाल कब्रिस्तान का है। गर्भवती विवाहित महिला के शव को इलाका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।;

Update:2023-07-08 23:56 IST

Aligarh News: मामला देहली गेट थाना इलाके के शाह जमाल कब्रिस्तान का है। जहां शनिवार की दोपहर गर्भवती विवाहित महिला के शव को इलाका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

आपको बता दें कि गर्भवती विवाहित महिला के परिजनों के द्वारा महिला के ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है।

गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के अनुसार लगभग 4 माह पूर्व गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। जिसके बाद महिला के परिजनों के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई और हत्या की आशंका जताई गई। जिसके बाद कोर्ट ने शिकायत के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आदेश दिए थे।

Tags:    

Similar News