Aligarh News: नोटिस टाइपिंग का बीफ बिरियानी मेन्यू वाला एरर: एएमयू प्रॉक्टर
Aligarh News: यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर का कहना है कि यह टाइपिंग एरर है। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नोटिस जारी करने वाले सीनियर फूड को शो कॉज़ नोटिस जारी कर दिया गया है।;
एएमयू प्रॉक्टर ने कहा- नोटिस टाइपिंग का बीफ बिरियानी मेन्यू वाला एरर (Photo- Social Media)
Aligarh News: मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी परोसे जाने का एक नोटिस सामने आया है। यह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। नोटिस में रविवार (आज) से खाने के मेन्यू में बदलाव की बात लिखी गई है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर का कहना है कि यह टाइपिंग एरर है। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नोटिस जारी करने वाले सीनियर फूड को शो कॉज़ नोटिस जारी कर दिया गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। यहां तीनों टाइम खाना दिया जाता है। जिसका मेन्यू छात्र ही तैयार करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉल के खाने के मेन्यू के संबंध में अंग्रेजी में एक नोटिस जारी किया गया। जो कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर छा गया। नोटिस पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम दर्ज हैं।
इसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है कि 'रविवार के लंच मेन्यू में मांग के अनुसार परिवर्तन किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी। यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार किया गया है।
टाइपिंग में गलती, मेन्यू में कोई बदलाव नहीं
वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वासीम अली ने पत्रकारों को बताया कि सुलेमान हॉल के मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी। यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जा रहा है। सीनियर फूड डाइनिंग हॉल ने यह नोटिस अपने स्तर पर निकाला था।सीनियर फूड को नोटिस निकालने के समय में शो कोर्स नोटिस जारी कर दिया गया है।
प्रॉपर ने बताया कि यूनिवर्सिटी के तमाम 20 साल में छात्रों को जो खाना दिया जाता है। उसका मेनू छाती तैयार करते हैं। और आप उसको देख सकते हैं। कि उसमें कोई भी ऐसी चीज नहीं है। जिससे किसी की भावना आहत हो। यह गलती हुई है। यह टाइपिंग गलती है। जिसके कारण सीनियर फूड को शो कोज़ नोटिस जारी कर दिया गया है।