Aligarh News: एएमयू प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठी छात्रा, प्रोफेसर पर लगाये तीन बार लगातार फेल करने के आरोप
Aligarh News: छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर उसके साथ भेदभाव और अनुचित व्यवहार कर रहे हैं और इसी कारण से उसे एक ही विषय में लगातार तीसरी बार फेल कर दिया गया है।;
Aligarh News: मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की बीएएलएलबी की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर उसे लगातार तीन बार फेल करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर उसके साथ भेदभाव और अनुचित व्यवहार कर रहे हैं और इसी कारण से उसे एक ही विषय में लगातार तीसरी बार फेल कर दिया गया है। इस मामले को लेकर छात्रा और उसके सीनियर साथी रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने बताया कि उसने परीक्षा में मेहनत से पढ़ाई की और उत्तर भी सही लिखे लेकिन फिर भी उसे जानबूझकर फेल किया जा रहा है। इस कारण वह मानसिक तनाव में है और उसे अपने केरियर को लेकर भी चिंता हो रही है।
छात्रा का यह भी कहना है कि प्रोफेसर ने उससे व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते यह कदम उठाया है। एएमयू प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जांच के लिए समिति के सामने रखा जाएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों के साथ कोई भी भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा और मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। छात्रा और अन्य छात्रों का कहना है कि वे तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। छात्रों के धरने पर बैठने की खबर पाकर कई अन्य छात्र भी इस विरोध में शामिल हो गए हैं उनके अनुसार, यह मामला सिर्फ एक छात्रा का नहीं बल्कि सभी छात्रों के अधिकारों और निष्पक्षता का है।
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस प्रकार के अन्याय से किसी और छात्र को न गुजरना पड़े। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और अगर प्रोफेसर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।