Aligarh News: घर से दुकान तक गया युवक हुआ लापता, रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस
Aligarh News: जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ गली नंबर 8 से एक युवक अचानक लापता हो गया। वो अपने घर से महज पास की दुकान तक सामान लेने गया था।;
Aligarh News: जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ गली नंबर 8 से एक युवक अचानक लापता हो गया। वो अपने घर से महज पास की दुकान तक सामान लेने गया था। लेकिन तीन दिन हो गए, वो वापस नहीं लौट सका। उसके परिजन पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाकर युवक को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
गुमशुदगी दर्जकर युवक को तलाश रही पुलिस
रात में दुकान से सामान लेने गए 18 वर्षीय युवक का 72 घंटे गुजर जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित परिवार के लोग थाने पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक की मां जिनका नाम छोटी बेगम है, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अरमान तीन दिन पहले अपने घर से मेहरून शर्ट और नीले रंग की पेंट सहित सफेद जूते पहनकर रात के करीब 10ः00 बजे दुकान से सामान लेने के लिए गया था। लेकिन वो सुबह होने तक भी घर वापस नहीं लौटा।
दोस्त और रिश्तेदार भी नहीं बता पा रहे कुछ
अचानक युवक के लापता होने के चलते परिवार के लोगों को उसकी चिंता सताने लगी। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने अपने बेटे की तलाश शुरू की। दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी की गई। लेकिन सभी जगह पूछताछ करने के बावजूद भी लापता बेटे की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। किसी अनहोनी की आशंका से युवक की मां की आंखें नम हो जाती हैं।
आंसुओं के साथ वो बताती हैं कि बेटा उनको बताए बिना कहीं नहीं जाता था। स्वभाव का बेहद सरल और सीधा है। उसके दोस्त भी बहुत कम हैं, दुश्मन तो दूर की बात है। अरमान सिर्फ अपने काम से काम रखता है और मजहबी तालीम हासिल करता रहा है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनके बेटे का पता लगाया जाए।