मऊ: जिन्दा युवक को वोटर लिस्ट में मृत दिखाया गया

बात जब उस युवक को पता चला दो उसने आनन-फानन तहसील और आला अधिकारियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए कि उसे कागजों में जीवित कर दिया जाए लेकिन उसकी एक न सुनी गई और वह यहां से वहां इस अधिकारी से उस अधिकारी के कार्यालय में अपने आप को जीवित बताता फिरता रहा।

Update: 2019-04-19 14:39 GMT

मऊ: यहां के थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत शीतला माता धाम के पास रहने वाले एक दलित युवक को जिला प्रशासन की टीम ने जिला निर्वाचन की टीम ने जीते जी ही मृत घोषित कर दिया|

बात जब उस युवक को पता चला दो उसने आनन-फानन तहसील और आला अधिकारियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए कि उसे कागजों में जीवित कर दिया जाए लेकिन उसकी एक न सुनी गई और वह यहां से वहां इस अधिकारी से उस अधिकारी के कार्यालय में अपने आप को जीवित बताता फिरता रहा।

ये भी पढ़ें— अखिलेश यादव ने बोला-कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज पार्टी

अंत में थक हार कर उसने मीडिया से संपर्क किया और मीडिया को अपनी व्यथा बताई जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है जल्द से जल्द अपने अधिकारियों को सूचित करते हैं कि उसके फॉर्म 6 को लेकर उसके नाम को दर्ज किया जाए और इसकी भी जांच की जाएगी किस तरह से इस तरह की गलती हुई है।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह अपील भी की की कम से कम सभी मतदाता अपने नामों को ऑनलाइन चेक कर ले और अगर किसी का नाम छूटा है तो वह ऑनलाइन भी आवेदन करके अपने नाम को लिस्ट में जुड़वा सकता है।

ये भी पढ़ें— विश्वकप में 15 दिनों से ज्यादा नहीं रुक पाएँगी क्रिकेटर्स की पत्नी

Tags:    

Similar News