Hardoi News: संडीला में बहेगी विकास की गंगा, केंद्र सरकार ने जारी किए डेढ़ करोड़
Hardoi News Today: केंद्र सरकार की ओर से संडीला विकासखंड को आकांक्षात्मक ब्लॉक में शामिल किया है जिसको लेकर संडीला ने विकास कार्य कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति भी जारी की है।;
Hardoi News in Hindi: डेढ़ करोड़ रुपए से संडीला में विकास की गंगा को बहने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से संडीला में विकास को लेकर धनराशि जारी की गई है। संडीला के विकास कार्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बैठक कर तय किए जाएंगे। संडीला के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य कराए जाने को लेकर सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने अधिकारियों से कार्य योजना मांगी है। केंद्र सरकार की ओर से 19 विकास खंडों में से संडीला विकासखंड को आकांक्षात्मक ब्लॉक में चयनित किया गया है। जल्द ही संडीला की बदलती हुई सूरत नजर आएगी। संडीला के गांव तक विकास की गंगा को बहने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। संडीला विकासखंड के लोगों ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
आकांक्षात्मक ब्लॉक में हुआ है शामिल
केंद्र सरकार की ओर से संडीला विकासखंड को आकांक्षात्मक ब्लॉक में शामिल किया है जिसको लेकर संडीला ने विकास कार्य कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति भी जारी की है। आकांक्षात्मक ब्लॉक में कराए जाने वाले कार्यों की रैंकिंग में संडीला चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम स्थान पर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक के प्रथम आने पर स्वयं सहायता समूह की सदस्य को स्वतंत्रता दिवस की परेड में अतिथि के तौर पर आमंत्रित भी किया था। इसके बाद संडीला के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों को कराए जाने और गैप को पूरा करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से धनराशि जारी की गई है।
सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने बताया कि सरकार से प्राप्त हुए रुपये से गैप को भरने का कार्य किया जाएगा।संडीला बीडीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य योजना मांगी गई है। प्राथमिकता वाले कार्ययोजना को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी।सीडीओ ने बताया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक भी आहूत की जाएगी जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी और प्राथमिकता के साथ कार्य कराया जाएगा।