Hardoi News: उपसंभागीय परिवहन विभाग और यातायात प्रभारी निरीक्षक ने चलाया संयुक्त अभियान, वाहन चालको को किया जागरूक, लगाए रेडियम
Hardoi News Today: भियान को लेकर अधिकारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को लेकर पंपलेट आदि भी वितरण कर रहे हैं;
Hardoi News in Hindi: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर लगातार उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थान पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर अधिकारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को लेकर पंपलेट आदि भी वितरण कर रहे हैं साथ ही कोहरे में किस तरह से वाहन को चलाना है और क्या सतर्कता बरतनी है इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है।
वाहनो पर लगाए गए पंपलेट
उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी संजीव कुमार संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सुशील कुमार यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से हरदोई शहर के लखनऊ चुंगी पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों और यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन न चलाए व बिना सीट बेल्ट को लगाएं चौपाइयां वाहन ना चलाएं।
कोहरे में फोग लाइट का प्रयोग करें। वाहनों में रेडियम का प्रयोग अवश्य करें। कोहरे के समय वाहनों की गति को धीमी रखें और सड़क की लेन को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं। उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा कृषि कार्य व वाणिज्य कार्यो प्रयोग होने वाले वाहनों में रेडियम को भी चिपकाए गया साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण किया गया।