मोदी सरकार आईपीसी और सीआरपीसी में बड़ा बदलाव करने जा रही है: अमित शाह
यूपी में भाजपा की सरकार आने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा देश भर में होती थी लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है।
लखनऊ: यूपी में भाजपा की सरकार आने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा देश भर में होती थी लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है।
उक्त बातें भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने कही। वे गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस 2019 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आईपीसी और सीआरपीसी में बड़ा बदलाव करने जा रही है क्योंकि ये कानून तब लागू किए गए थे जब अंग्रेज हम पर शासन कर रहे थे। उनकी प्राथमिकता देश के नागरिक नहीं थे अब जब हम स्वतंत्र हैं तो अब इसमें बदलाव करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें...अजित पवार से समर्थन पर BJP में ही उठे सवाल, अमित शाह ने दिया जवाब
पुलिस को देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है: अमित शाह
उन्होंने ये भी कहा कि यह 47वां पुलिस साइंस कांग्रेस है। इसे 1960 से लगातार किया जा रहा है। मैं मानता हूं कि अब तक इस कांग्रेस में जितने भी प्रस्ताव रखे गए हैं उनके सुझाव को कितना लागू किया गया इसका भी मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
शाह ने कहा कि पुलिस को जनता को देखने और जनता को पुलिस को देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है। पुलिस विभाग ने देश की सेवा में करीब 35 हजार जवानों की शहादत दी है। देश की सुरक्षा में बलिदान देने वालों में पुलिसकर्मी सबसे आगे हैं।
ये भी पढ़ें...प्याज के लिए अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हुआ ये बड़ा फैसला
साइबर क्राइम में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आज साइबर क्राइम में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसलिए आम जन के विश्वास को कैसे जीते इस पर पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है।
पहले कुंभ की पहचान भगदड़ थीलेकिन हमने उसको बदला है। कुंभ का ये पहला आयोजन था। जिसमें कोई घटना नहीं घटी। पूरा आयोजन सकुशल हुआ। क्राउड मैनेजमेंट बड़े स्तर पर हुआ।
अयोध्या फैसले के वक्त केंद्र और राज्य ने अच्छा काम किया
अयोध्या का फैसला आया तब केंद्र और राज्य की टीमों ने मिल कर बड़े स्तर पर समन्वय के साथ काम किया। कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना, शांति औऱ सौहार्द के लिए फैसले कड़े स्तर से लिये जाए का बड़ा उदाहरण है। गृह मंत्री अमित शाह के लंबे अनुभव से प्रेरणा लेकर हम पोलसिंग को और मजबूत करेंगे।
ये भी पढ़ें...राफेल पर गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला