जज के व्यवहार से आहत इलाहबाद हाईकोर्ट के वकीलों आज करेंगे हड़ताल
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील एक जज के कथित व्यवहार को लेकर शुक्रवार (21 जुलाई) को न्यायिक काम नहीं करेंगे।
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील एक जज के कथित व्यवहार को लेकर शुक्रवार (21 जुलाई) को न्यायिक काम नहीं करेंगे। हाईकोर्ट के वकील हड़ताल पर रहेंगे। जज के व्यवहार से आहत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आनन फानन में अपने कार्यकारिणी सदस्यों की एक मीटिंग बुलाई और यह निर्णय लिया कि हाईकोर्ट बार के वकील जज के खिलाफ
विरोध प्रकट करते हुए न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
वकीलों का कोर्ट बहिष्कार अभी एक दिन का रहेगा। बार ने
प्रस्ताव पारित कर चीफ जस्टिस आफ इंडिया से अनुरोध किया है कि वे जज का इलाहाबाद से कहीं अन्यत्र तबादला करें।
प्रस्ताव की प्रति भारत के राष्ट्रपति, पीएम, विधिमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजी गई है।
जज के व्यवहार से आहत वकीलों ने लखनऊ अवध बार एसोसिएशन से भी अनुरोध किया है कि वह जस्टिस सुधीर अग्रवाल के खिलाफ इस आंदोलन में साथ दें।
वकीलों का कहना है कि वे न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। उनका कहना है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन बार की गरिमा बनाए रखने में कोई समझौता नहीं करेगा। बार एसोसिएशन ने मांग की है कि चीफ जस्टिस उस पुरानी परंपरा का पालन करें जिसके द्वारा जजों को कार्य क्षेत्र बदलते समय बार एसोसिएशन की राय ली जाती रहे।