इलाहाबाद: वेस्ट बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ ने डाला वोट, बोले- एक-एक वोट से बनती है सरकार
जिले में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है ऐसे में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने वोट डाला। इनके साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रताप मोर्या
इलाहाबाद : जिले में चौथे चरण के चुनाव में गुरूवार (23 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भी अपना वोट डाला। इनके साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी मतदान किया। बता दें, कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सीट इलाहाबाद जिले में हैं। इलाहाबाद में विधानसभा की 12 सीटें हैं।
क्या बोले केशरी नाथ त्रिपाठी
-केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
-सभी को अपने मताधिकार के महत्त्व को समझने की आवश्यकता है।
-एक-एक वोट के आधार पर सरकार बनती है और उनके कार्यक्रम लागू होते हैं।
-ये एक ऐसा अधिकार है जिसमें लोग जब बड़ी संख्या में भाग लेते हैं तो प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सार्थकता सिद्ध होती है।
ये भी पढ़ें ... LIVE यूपी चुनाव 4th फेज: 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 23.78% मतदान
वोटिंग के दौरान आई ऐसी दिक्कतें
-इलाहाबाद के बिशप जॉनसन स्कूल पर तीन ईवीएम मशीन के खराब होने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें बदला गया।
-वहीं शंकरगढ़ तहसील स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में मतदान के दाैरान एसएसबी जवानाें पर अभद्रता अाैर मारपीट का अाराेप लगाते हुए ग्रामीणाें ने हंगामा किया।
-अाराेप था कि वाेटिंग के दाैरान एसएसबी जवानाें ने कई ग्रामीणाें काे थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणाें ने हंगामा करना शुरू कर दिया अाैर वाेट बहिष्कार करने लगे।
-माैके पर प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणाें काे समझाने की काेशिश में लगे रहे।
-ग्रामीणाें का कहना था कि जब तक एसएसबी जवान पर कार्रवाई नहीं हाेती वह वाेट नहीं करेंगे।
-हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...