घायल अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता के लिए न बुलाने पर जवाब तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित कोटे में उपनिरीक्षक भर्ती में दुर्घटना में घायल अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई आठ हफ्ते बाद होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने वरूण कुमार की याचिका पर दिया है।;

Update:2019-03-13 22:16 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित कोटे में उपनिरीक्षक भर्ती में दुर्घटना में घायल अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई आठ हफ्ते बाद होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने वरूण कुमार की याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें.....मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव को बताया चुनावी दांव

याची अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि मृतक आश्रित के रूप में 7 मई 18 को लखनऊ में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए याची को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें.....पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर प्रचार सामग्रियों को हटाया गया

15 मई 18 को याची के पैर में चोट लग गयी। जिससे वह नहीं जा सका। मेडिकल रिपोर्ट पेश कर दोबारा बुलाये जाने की मांग की किन्तु भर्ती बोर्ड ने याची को अनुपस्थित होने के आधार पर अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जिस पर यह याचिका दाखिल की गयी है।

यह भी पढ़ें.....भीमा-कोरेगांव: जानिए क्यों भड़की थी हिंसा, क्या है इतिहा

Tags:    

Similar News