मीरानपुर मोहल्ले को सील कर पुलिस ने किया मॉकड्रिल, मच गया हड़कंप

अम्बेडकरनगर प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का अद्भुत नजारा पेश किया गया।  मॉकड्रिल के समय पुलिस टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीज के घर पर उसका स्क्रीनिंग टेस्ट किये जाने के दौरान रेसक्यू कर उसे सुरक्षित  जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोरेंटाइन विंग में भर्ती किया गया।

Update:2020-04-12 17:41 IST

अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में covid-19 के दृष्टिगत अपर जिला अधिकारी/ नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में रविवार को जनपद मुख्यालय पर स्थित मीरानपुर में ड्राई रन (मॉकड्रिल) किया गया। इस दौरान बनायी गयी टीम को प्रशिक्षित किया गया।

अम्बेडकरनगर प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का अद्भुत नजारा पेश किया गया। मॉकड्रिल के समय पुलिस टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीज के घर पर उसका स्क्रीनिंग टेस्ट किये जाने के दौरान रेसक्यू कर उसे सुरक्षित जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोरेंटाइन विंग में भर्ती किया गया।

मोहल्ले को किया जा रहा सेनेटाइज़

साथ ही साथ उसके परिवारजनों को भी रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में कोरेंटाइन किया गया। मरीज के घर को पूरी तरीके से नगरपालिका की टीम द्वारा सैनिटाइज किया गया और साथ ही साथ आसपास के गली मोहल्ले को भी सैनिटाइज किया गया। इस दौरान निरंतर मोहल्ले के लोगों से निवेदन के साथ अपील किया जाता रहा कि वह अपने घरों में ही रहे, बाहर न निकलें। इसके उपरांत आगनवाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा मोहल्ले के लोगों का नाम व मोबाइल नंबर व सदस्यों की सभी डिटेल नोट किया गया। खाद्य आपूर्ति टीम द्वारा मोहल्ले में लाउडस्पीकर के साथ सभी खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया।

ये भी देखें: फूलों से स्वागत: यहां के निवासियों ने किया जिले के डीएम और एसपी पर पुष्प वर्षा

मॉकड्रिल का संचालन अपर जिला अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने किया

प्रशासन की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक किया गया कि वह अपने घरों में क्वॉरेंटाइन रहे और सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान दें। इस मॉकड्रिल का संचालन अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, एवं इस कार्य हेतु लगाए गए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

ये भी देखें: सस्ते में कच्चा तेल: अब संग्रह करेगी सरकार, इनको सौंपी जिम्मेदारी

 

Tags:    

Similar News