ब्लॉक प्रमुख चुनाव: अचानक आयी तिथि से राजनीतिक दलों में मची अफरा तफरी
ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि निर्धारित कर दिए जाने से राजनीतिक दलों की नींद उड़ गई है।;
Ambedkarnagar News: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 10 जुलाई को ही ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि निर्धारित कर दिए जाने से राजनीतिक दलों की नींद उड़ गई है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को 15 जुलाई के बाद होना मान कर चल रहे राजनीतिक दल सोमवार की शाम को राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश आने के बाद हरकत में आ गए हैं। सबसे ज्यादा हलचल भारतीय जनता पार्टी खेमे में देखी जा रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास न तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या है और न ही उनके पास ऐसे क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जो क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भागीदारी कर सकें।
ऐसे में अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उलझी रही भाजपा अब अचानक आयी इस तिथि के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों की खोज के लिए हाथ पैर मारने में जुट गई है। यदि जिले के राजनीतिक समीकरणों को देखा जाए तो ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के मध्य ही सीधी टक्कर होने की संभावना है। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी जिले में अपना अस्तित्व बचाने में ही सफल नहीं हो पा रही है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिए जाने के कारण बसपा अभी संभलने में ही समय बिता रही है। ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी जिले के सभी विकास खंडों में अपना प्रत्याशी उतार सकेगी, इसकी संभावना लगभग न के बराबर है।
यदि बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तरह ब्लॉक प्रमुख चुनाव से भी किनारा करती है तो एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आमने सामने होंगे। वैसे तो समाजवादी पार्टी ने ज्यादातर विकास खंडों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर रखा है जबकि भारतीय जनता पार्टी अभी किसी भी विकासखंड में अपना प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है। ऐसे में आसन्न ब्लॉक प्रमुख चुनाव को भारतीय जनता पार्टी कैसे और किस प्रकार अपने पाले में कर सकेगी, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल आने वाले 72 घंटों में कई राजनीतिक दलों के नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते नजर आएंगे।