घर बैठे ठीक होगी बीमारी: सीधे करें रोग-विशेषज्ञों से इन नबंरों पर बात, फ्री में होगा इलाज

सामान्य बीमारी वाले मरीजों के लिए घर बैठे टेलीमेडिसिन (फोन कॉल) के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लेने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा प्रारंभ की गई है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-01 19:10 IST

अमेठी: जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सामान्य बीमारी वाले मरीजों के लिए घर बैठे टेलीमेडिसिन (फोन कॉल) के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लेने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए मरीज को अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। वह घर बैठे ही फोन काल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जनपद अमेठी में 21 विशेषज्ञ चिकित्सकों को 24 घंटे जन सामान्य को निशुल्क परामर्श देने के लिए लगाया गया है।

जिला अधिकारी ने बताया कि इसके लिए डॉक्टरों से इन नंबरों पर बात करें।

डॉ मोहम्मद अनीस फिजीशियन मो. नं.- 9415720691,

डॉ विजय कुमार गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ मो. नं.- 9415960022,

डॉ लईक्कुज्जमा बाल रोग विशेषज्ञ मो. नं- 9792137682,

डॉ हनुमान प्रसाद हड्डी रोग विशेषज्ञ मो. नं.- 9415088692,

डॉ. एस0एन0 राय नेत्र रोग विशेषज्ञ मो. नं.- 9415385988,

डॉ. पितांबर कनौजिया एमबीबीएस मो. नं.- 9473960452,

डॉ राजीव सौरव एमबीबीएस मो. नं- 9452418958,

डॉ संजीव कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ मो. नं- 7355464864,

डॉ शरद चंद्र वर्मा फिजीशियन मो. नं- 9919928616,

डॉ. नीरज वर्मा फिजीशियन मो. नं- 7388235048,

डॉ. महेंद्र त्रिपाठी बाल रोग विशेषज्ञ मो. नं. - 9415381275,

डॉ. रामलखन यादव सर्जन मो. नं.- 9454079897,

डॉ अभय गोयल एनेस्थेटिस्ट मो. नं. - 7905762871,

डॉ संजय कुमार एमबीबीएस मो. नं.- 8765428533,

डॉ. पुलक यादव महिला चिकित्साधिकारी मो. नं.- 9794298145,

डॉ मनू विषेन एमबीबीएस मो.नं- 9452829272,

डॉ. अभिषेक शुक्ला एमबीबीएस मो. नं- 7905156378,

डॉ. दयाल शरण दुबे एमबीबीएस मो. नं.- 6386440905,

डॉ. पी0के0 उपाध्याय एमबीबीएस मो.नं- 9839092386,

डॉ. सौरभ सिंह एमबीबीएस मो. नं.- 9452646335,

डा आलोक तिवारी एमबीबीएस मो. नं.- 9454050283 से किसी भी समय फोन कॉल के माध्यम से परामर्श लिया जा सकता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0बी0डी0 डॉ राम प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News