Amethi News: मोहसिन रजा एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे अमेठी, टीकाकरण बूथ का किया उद्घाटन

Amethi News: प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा विकास कार्यों की समीक्षा एवं कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति के लिए एक दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को अमेठी पहुंचे।;

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-06-24 18:04 IST

मोहसिन रजा (फोटो-सोशल मीडिया)

Amethi News: खराब सड़के पुरानी सरकारों की देन है। पूर्व की सरकारें सड़कों पर काम नहीं की लिहाजा सड़के तालाबों में तब्दील हो गई है। हम चाहते है की सड़के अच्छी बने और उस दिशा में सूबे की सरकार काम कर रही है। उक्त बातें प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा अपने एक दिवसीय अमेठी दौरे पर विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने धर्मांतरण के सवाल पर चुप्पी साध कर निकल लिए।

प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा विकास कार्यों की समीक्षा एवं कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति के लिए एक दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को अमेठी पहुंचे।

गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान

जनपद के भेटुवा ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन करने के पश्चात सरकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सरकार की नीतियों से अवगत कराया । कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर मोहसिन रजा को सम्मानित किया।

इसके पश्चात नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर वैक्सीनेशन पर जोर देने और विकास कार्यों को गति देने की बात कही । वहां से निकलने के बाद जिले के भादर ब्लॉक पहुंचे जहां खंड स्तर के कर्मचारियों के साथ बैठक कर का विकास कार्यों की गति देने का निर्देश दिया ।

तत्पश्चात त्रिशुंडी के समीप एक निजी विद्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती और विकास में क्या दिक्कतें हैं उनसे जानकारी लिया।


Tags:    

Similar News