Amethi News: युवक को सरेआम मारी गई गोली, असलहा लहराते हुए बदमाश फरार

Amethi News: बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े पास इलाके में रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गोली मारने के बाद युवक असलहा लहराते हुए फरार हो गए।;

Update:2023-07-18 22:23 IST
Amethi News: युवक को सरेआम मारी गई गोली, असलहा लहराते हुए बदमाश फरार
पुलिस अधीक्षक अमेठी: Photo- Newstrack
  • whatsapp icon

Amethi News: बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े पास इलाके में रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गोली मारने के बाद युवक असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां हालत गंभीर देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।

Also Read

तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जिले अमेठी थाना क्षेत्र के ककवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के रायपुर फुलवारी निवासी भरत शुक्ला उम्र लगभग 20 पुत्र राजेश शुक्ला को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े भरी भीड़ में गोली मार दी। मारने का बाद बदमाश भीड़ को चीरते हुए असलहा लहराते हुए निकल गए। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी ले गई। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पहले भी हुआ था हमला, दो दिन पहले भी विवाद

परिजनों के मुताबिक घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार इसके पूर्व भी वे लोग युवक के ऊपर कई बार हमला कर चुके थे। दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। घायल युवक के पिता राजेश शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर बाद रेलवे फाटक के पास हमारे बेटे को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गांव के बगल के ही कुछ लोग विगत तीन दिनों से उसकी हत्या करने का ठेका दे रहे थे। आज इस घटना को अंजाम दे दिया गया।

Also Read

पुलिस ने दी ये जानकारी

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी जिला मारण ने बताया कि अमेठी के कवर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक इलाज हेतु हायर सेंटर भिजवाया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News