Amethi News: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत
Amethi News: जाफर गंज बाजार के पास ट्रक ने एक पल्सर में टक्कर मार दिया। जिसमे पल्सर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।;
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक पल्सर सवार दो युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था की पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनो शवों को पीएम हेतु भेज कर आगे कार्यवाही में जुट गई है।
मृतकों की हुई पहचान
वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार को देर शाम जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफर गंज बाजार के पास ट्रक ने एक पल्सर में टक्कर मार दिया। जिसमे पल्सर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहरुख पुत्र सकील अहमद (25) व रेहान पुत्र हारून(24) निवासी सुखचैन तिवारी का पुरवा मजरे सौना थाना कमरौली के रूप में हुई।दोनो युवक बाजार से अपने गांव जा रहे थे। तभी सामने से आ रही ट्रक संख्या ट्रक संख्या यूपी 36 टी 1357 ने पल्सर को टक्कर मार दिया। जिससे दोनो युवक ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक रौंदते हुए आगे निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोरहाम मच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया फिलहाल ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पंचायत नामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु भेज कर आगे कार्यवाही में जुट गई है।
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना गौरव सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया है। कमरौली पुलिस ने पंचायत नामा करवाकर शवों को पीएम रिपोर्ट हेतु भेज दिया है। आगे की विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।