Amit Shah Ayodhya Daura: यूपी में आज कौन नेता कहां, कर रहा है चुनावी सभा जानें यहां

Amit Shah Ayodhya Daura: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज अयोध्या दौरा है। गृह मंत्री सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में पहुंचेंगे।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-12-31 09:05 IST

Amit Shah Ayodhya Daura: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री का आज अयोध्या दौरा (Amit Shah Ayodhya Visit) है। गृह मंत्री सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में पहुंचेंगे। इसके बाद वह राम लला, हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi public meeting) में दर्शन पूजन करके राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री का आज संतकबीरनगर और बरेली में भी कार्यक्रम है। उनकी 1 बजे संतकबीरनगर में जनसभा (Amit Shah Sant Kabir Nagar Mein) होगी। इसके बाद अमित शाह 3.30 बजे बरेली में रोड-शो करेंगे। यहां के बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे पटेल चौक बरेली में जनसभा करेंगे।

सीएम योगी के कार्यक्रम
CM Yogi Adityanath programs
 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज तीन जिलों में कार्यक्रम है। वह लखनऊ, कानपुर देहात और रायबरेली में रहेंगे। सुबह 10.30 बजे आईजीपी में कार्यक्रम व आशा बहुओं के सम्मेलन में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे योगी कानपुर देहात पहुंचेंगे।

यहां मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, बीजेपी जनविश्वास यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा भी करेंगे। रनिया के अकबरपुर में जनसभा होगी। दोपहर 2 बजे वह रायबरेली पहुंचेंगे यहां विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। बीजेपी जनविश्वास यात्रा-जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे परिवहन विभाग की बैठक व राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक करेंगे। शाम 6 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है।

 केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर का कार्यक्रम
Keshav Prasad Maurya's program in Jaunpur today


इसी तरह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर का कार्यक्रम है। सुबह 11.30 बजे वह जौनपुर पहुचेंगे। केशव प्रसाद मौर्य 11.40 बजे जनविश्वास यात्रा में शामिल होंगे और 2.55 बजे मछलीशाहर में जनसभा संबोधित करके 4.20 बजे मछलीशहर से प्रयागराज रवाना हो जाएंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव का आज कन्नौज का महत्वपूर्ण दौरा है। यह दौरान केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के बाद हो रहा है। अखिलेश यादव पार्टी के सदर कोतवाली स्थित कार्यालय में 12.30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।

बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा आज बांदा के दौरे पर हैं। वह यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा दोपहर 1 बजे हिन्दू कॉलेज नरैनी में होगी।

Tags:    

Similar News