दावत में जमकर मारपीट: एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे, कई लोग घायल

एक कारोबारी के दो बेटों का वलीमा था। वलीमे की दावत में खाने के स्टॉल पर खड़े युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। 

Update:2021-03-06 17:14 IST
दावत में जमकर मारपीट: एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे, कई लोग घायल

अमरोहा: खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा शहर (Amroha) से है, जहां पर वलीमे की दावत के दौरान युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे बरसे। यहीं नहीं इस दौरान प्लेट-जग और ग्लास भी जमकर फेंके गए। इस वजह से दावत समारोह में भगगड़ मच गई। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बिगड़ते हालातों पर काबू पाया। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलसा चौराहे के निकट एक बैंक्वट हॉल का है। यहां पर कल यानी शुक्रवार की रात को एक कारोबारी के दो बेटों का वलीमा था। वलीमे की दावत में सभी परिजन और रिश्तेदार पहुंचे थे, तभी खाने के स्टॉल पर खड़े युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- UP में है जंगलराज

(सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

पार्टी में मची अफरा तफरी

दोनों गुटों के लोगों के बीच जूतम-पैजार होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवकों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए और यहां तक कि प्लेट, डोंगे, जग और ग्लास भी एक दूसरे पर फेंके। बैंक्वेट हॉल के गार्ड से डंडा छीनकर हमला किया गया। साथ ही मैरिज हॉल में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: बलिया: बिहार ले जा रहे थे 16 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

कई लोग हुई घायल

इस हादसे में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों को चोटें भी आई हैं। हालांकि गनीमत ये रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। उधर, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो वो मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया। करीब दो घंटे तक वलीमे की दावत में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने कहा है कि संबंधित चौकी पुलिस से बात कर मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा उसके पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भीषण हादसा: दो बसों की टक्कर में 4 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News