फर्जी ACP बन रचाई कई शादियां, कईयों को देह व्यापार में धकेला, ऐसे हुआ भंडाफोड़

अमरोहा पुलिस ने फर्जी एसीपी बनकर एक खास समुदाय की युवतियों से शादी कर उसे मुम्बई के रेडलाइट एरिया में पहुंचा देने वाले वाले अयूब खान उर्फ सजंय चौधरी को गिरफ्तार किया है।

Update:2018-02-23 13:09 IST

अमरोहा: अमरोहा पुलिस ने फर्जी एसीपी बनकर एक खास समुदाय की युवतियों से शादी कर उसे मुम्बई के रेडलाइट एरिया में पहुंचा देने वाले वाले अयूब खान उर्फ सजंय चौधरी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के फर्जी सहायक पुलिस कमीश्नर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अयूब खान मुम्बई और दक्षिणी भारत के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में दाऊद इब्राहिम की तरह अपने काले कारोबार का साम्राज्य खड़ा करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही अमरोहा की एक साहसी युवती के प्रयास से उसका सारा भंडाफोड़ हो गया और न जाने कितनी युवतियां देह व्यापार के दलदल में जाने से बच गई और बेरोजगार ठगे जाने से बच गए।

...तो ऐसे पकड़ा गया

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह एक तरह से संगठित अपराध है और इस तरह के अपराध करने वाले नेटवर्क का सघनता से पता लगाकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 20 फरवरी को अमरोहा मे धर्म बदल कर और फर्जी सहायक पुलिस आयुक्त बनकर एक हिंदू युवती को अपने जाल में फंसा कर विवाह करने की तैयारियों में जुटा शातिर अय्यूब खान अपने मंसूबों को पूरा नहीं कर सका। जब दुल्हन बनने का ख्वाब देखने वाली उच्च शिक्षित युवती सुमन सैनी की सजगता के चलते एक अंतर्राज्यीय ठग की समय से कलई खुल जाने के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

युवतियों को फंसाता था

पुलिस को गिरफ्तार फर्जी दिल्ली पुलिस के एसीपी से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि वह हिंदू धर्म की उच्च शिक्षित युवतियों को निशाना बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर मुंबई में देह व्यापार की अंधेरी गलियों में ले जाकर खपा देता था, जहां उनकी कभी वापसी संभव नहीं होती थी।

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

लगभग आठ साल पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की निजी यात्री बसों पर कंडक्टर बन गुजर बसर करनेवाला अय्यूब खान छटी कक्षा फेल है। दिल्ली पुलिस की मुखबिरी में उसने कुछ लटके झटके सीख लिए थे। अमरोहा पुलिस ने बताया कि इस काम में विनोद कुमार नामक दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का भरपूर सहयोग मिलने से अय्यूब खान उर्फ संजय चौधरी ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस मामले में दिल्ली पुलिस के आरोपी सिपाही की भूमिका को भी शामिल कर जांच की जा रही है।

हर एक राज्य में इपना नेटवर्क

दिल्ली एनसीआर, गुरुग्राम(गुडगांव) समेत लगभग हर एक राज्य में अपना नेटवर्क फैलाने के बाद विवाह करने के बाद जिसमें चार घोषित पत्नियों रानी, प्रिया, राजलक्ष्मी, विभा,आदि के नाम सामने आ चुके हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में चार शादी संजय चौधरी के नाम से कर चुका है और पांचवीं शादी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के अहमदी निवासी सुमन सैनी जो एम ए(इंग्लिश), एम ए(समाजविज्ञान),एम फिल,(लिट.) और बीएड, एम एड समेत उच्च शिक्षित है, के साथ 12 फरवरी 18 को पूरे विधि विधान से रस्म अदायगी कर सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। आरोपी अय्यूब खान ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने रुतबे और प्रेमजाल के वशीभूत युवतियों को मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में जहां चेन्नई निवासी उसकी चौथे नंबर की पत्नी देह व्यापार का धंधा संभालती है, वहां ऐसी युवतियों को सप्लाई किया जाता था, जबकि उसकी पत्नी दक्षिण भारत से युवतियों को लाकर धंधे में लगा देती थी।

पुलिस को मिला अश्लील ब्यौरा

अय्यूब के मोबाइल फोन में हाईफ्रोफाईल लोगों के नंबर और वॉट्सएप पर अश्लील बातों का ब्यौरा भी पुलिस को मिला है। गिरफ्तारी के समय अय्यूब के पास दिल्ली नंबर की लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ी, एक ओरिजनल वॉकी टाकी हैंडसेट, कार में लगा वायरलेस सेट, नीली बत्ती, पुलिस पी कैप, झंडा और बैंत (रुल), ड्राईविंग लाईसेंस, संजय चौधरी और अय्यूब के नाम से फोटो लगी दो एसीपी दिल्ली पुलिस की आईडी समेत नौकरियों के आवेदनपत्र आदि सामग्री बरामद हुई है। आरोपी मूल रूप से डासना का रहने वाला है। इसके अलावा दिल्ली के मयुर विहार फेस वन, मुंबई के कमाठीपुरा में स्थाई और गाजियाबाद की शिप्रा सिटी में भी मकान है।

Similar News