अधिकारी के न आने से फूटा गुस्सा, भाकियू कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

तीन दिन से सिद्धौर ब्लॉक परिसर में बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मांगों को वार्ता करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

Update:2019-12-13 12:52 IST

बाराबंकी: तीन दिन से सिद्धौर ब्लॉक परिसर में बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मांगों को वार्ता करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हौसला प्रसाद के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। ठंड के बावजूद कार्यकर्ता कपड़े उतारकर सरकार विरोधी नारे लगाते दिखे।

ये भी देखें:अक्षय ने ट्विंकल को गिफ्ट किया प्याज का ईयररिंग, ट्विंकल ने दिया ऐसा रिएक्शन

प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है लेकिन किसानों की बात सुनने के लिए कोई अधिकारी नहीं आ रहा है। धान क्रय केंद्रों पर किसान बैठा रहता है, बिचौलियों का धान ऑनलाइन ही खरीदकर आंकड़ेबाजी की जा रही है। गन्ना मूल्य तीन साल से नहीं बढ़ा है।

ये भी देखें:फ़िरोज़ाबाद में प्रसव के बाद महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

किसान 450 रुपये गन्ना मूल्य किए जाने की मांग कर रहा है तो सरकार को दिक्कत हो रही है। उन्होंने नहरों की सिल्ट बेतरतीबी से छोड़े जाने के कारण आवागमन में हो रही बाधा का भी मुद्दा उठाया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

Tags:    

Similar News