CM साहब रामपाल पर तो चला डंडा, आश्रम कब्जाने वालों पर भी लेंगे एक्शन?

Update: 2016-05-02 12:01 GMT

बाराबंकी: सपा विधायक रामपाल पर पुलिस कार्रवाई अभी खत्म भी नहीं हुई है, कि पार्टी के एक और विधायक अवैध कब्जे के विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि बाराबंकी के सपा विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव के इशारे पर भू माफिया एक आश्रम पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं।

शहर के पंचम दास कुटी आश्रम के पुजारी ने विधायक के परिजनों समेत कई लोगों के खिलाफ कब्जे, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की नामजद तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने नामजद लोगों के बजाय अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।

ये भी पढ़ें...LDA ने गिराई सपा MLA की बिल्डिंग, रिवॉल्वर दिखाने पर 9 अरेस्ट

विधायक पर गंभीर आरोप

-नगर कोतवाली के तहत दशहरा बाग में पंचम दास कुटी आश्रम है, जिसके पुजारी ने विधायक सुरेश यादव के इशारे पर आश्रम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

-पुजारी ने कहा कि विधायक के भाई अजय और उनके साथियों ने आश्रम में लगे हरे पेड़ कटवा डाले, मंदिर का एक हिस्सा तोड़ डाला और पुजारी की कुटी में आग लगा कर उनकी पिटाई की

-भू माफियाओं ने पुजारी को धमकी दी है कि वो आश्रम छोड़ दें वरना गोली मार कर उनकी हत्या कर दी जाएगी।

-पुजारी ने कहा कि शिकायत करने पर विधायक ने भी उन्हें धमकाया। विवादों में रहने वाले इस विधायक पर पुजारी ने मंदिर के धन पर बुरी नीयत रखने का भी आरोप लगाया है।

नामजद तहरीर

-दबंगों के डर से पुजारी बिहारी दास जान बचाकर भाग निकले और मंदिर के संरक्षण और विकास के लिए काम करने वाली संस्था अखिल भारतीय उदासीन सम्प्रदाय संगत लखनऊ से संपर्क किया।

-संस्था के सभापति धर्मेंद्र दास ने कोतवाली नगर में विधायक के भाई अजय यादव समेत रमेश निगम, राजू ,रामलखन श्रीवास्तव ,रामू जायसवाल ,अमरमुनी, चेला विक्रम दास सहित डॉ .तिवारी के खिलाफ तहरीर दी है।

 

आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में संतों का धरना

लीपापोती में जुटी पुलिस

-नामजद तहरीर होने के बावजूद पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है

-एसपी ने कहा कि जांच जारी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी

-धरने पर बैठे संतों ने आरोप लगाया है कि पुलिस विधायक को बचा रही है और उनकी जान को खतरा बना हुआ हैबहुत कीमती है जमीन

- राजधानी लखनऊ से सटे होने के कारण बाराबंकी में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं और आश्रम की जमीन प्राइम लोकेशन पर होने के चलते बेहद कीमती है।

-भू माफिया यहां काफी समय से मंदिर और ट्रस्टों की जमीन पर अवैध कब्जे में जुटे हुए हैं।

-ये माफिया सत्ता से जुड़े होते हैं, इसलिेए पुलिस भी इन पर तब तक हाथ नहीं डालती जब तक ऊपर से विशेष आदेश न हों।

-न्यूज ट्रैक के संपर्क करने पर गुस्से में बिफरे विधायक ने कहा कि लोग उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News