खुशखबरी: प्रवासी मजदूरों की होगी स्किलिंग, जल्द मिलेगा पुर्नवास एवं रोज़गार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अधिकारियों से कहा कि जून माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं। उन्होंने हाई-वे, बाजारों तथा पार्कों में सघन पेट्रोलिंग करने को कहा है साथ ही यह भी कहा कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया जाए।;

Update:2020-06-01 19:41 IST

लखनऊ: आज से शुरू हुए अनलाक- 1.0 को लेकर राज्य सरकार ने अपनी बेहद पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि सभी आर्थिक, व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों का संचालन कराया जाए तथा बाजारों में भीड़ एकत्र होने को ध्यान में रखकर सुरक्षा और पेट्रोलिंग की प्रभावी व्यवस्था की जाए ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अधिकारियों से कहा कि जून माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं। उन्होंने हाई-वे, बाजारों तथा पार्कों में सघन पेट्रोलिंग करने को कहा है साथ ही यह भी कहा कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया जाए।

श्रमिकों को अनिवार्य रूप से राशन किट उपलब्ध कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन व्यवस्था को पहले की भांति सुचारु रूप से संचालित तथा प्रदेश आने वाले श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर ले जाकर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग करने तथा स्वस्थ पाए गए श्रमिकों को अनिवार्य रूप से राशन किट उपलब्ध कराते हुए होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने को कहा है।

ये भी देखें: हिल गया चीन: भारत के साथ हुआ ये देश, लगा जोरदार झटका

उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। उनक पूरा डेटाबेस राजस्व विभाग द्वारा कलेक्ट किया जा रहा है। अब तक 23-24 लाख लोगों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। अब तक प्रदेश में आये लगभग 30 लाख लोगों के स्वरोजगार, पुर्नवास एवं स्किलिंग आदि की व्यवस्था राजस्व विभाग द्वारा तैयार किये जा रहे डेटाबेस के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। शीघ्र ही श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

समय से मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाए

मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि समस्त अस्पतालों में साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हों, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में बेड शीट प्रतिदिन बदली जाए। अस्पतालों में साफ-सफाई तथा सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ नियमित राउण्ड लें। समय से मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाए।

ये भी देखें: unlock-1.0: जाने कब कब क्या क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

अपनी पाली में ड्यूटी ज्वाइन करते समय तथा ड्यूटी समाप्त होने के पूर्व डॉक्टर तथा नर्स द्वारा अनिवार्य रूप से राउण्ड लेते हुए मरीजों के उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाई की जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को कोविड अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाय।

Tags:    

Similar News