अवैध पिस्टलों के साथ तस्कर गिरफ्तार , MP से लाकर करता था UP में सप्लाई

Update: 2018-07-26 10:04 GMT

हापुड़: सिटी पुलिस ने बुधवार को देर रात अवैध पिस्टलों के एक सप्लायर को धर दबोचा। तस्कर के पास से पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल और छह मैग्जीन बरामद की हैं। पकड़ा गया तस्कर खिलाफत मध्यप्रदेश से कम कीमत में पिस्टल लाकर यूपी में कई जगह सप्लाई करता था फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें .....हापुड़: मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, मौत

आपको बता दें कि सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रवि रत्न ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों के सौदागर खिलाफत पुत्र रहमत अली निवासी गली नं. 6 मजीदपुरा हापुड़ को बुधवार रात चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया, तस्कर के पास से तीन अवैध पिस्टल और छह मैग्जीन बरामद हुई हैं इससे पहले भी आरोपी तस्कर आठ से दस पिस्टल सप्लाई कर चुका है एक पिस्टल की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपये की होती है।

यह भी पढ़ें .....एसटीएफ ने मुठभेड़ में हापुड़ के शातिर बदमाश फौजी को खीरी में किया ढेर

खिलाफत मध्यप्रदेश के सहदवान से लाकर यहां यूपी में पिस्टल सप्लाई करता है खिलाफत पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें नौ मुकदमे मेरठ के थाना किठौर और दो मुकदमे हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज हैं फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा ।

Tags:    

Similar News