UP: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले विधानसभा अध्यक्ष, सौंपा 'धन्यवाद प्रस्ताव'
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को माननीय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को माननीय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
ये भी पढ़ें: महिलाओं के सहयोग के बिना देश-समाज का विकास संभव नहीं-अजय कुमार लल्लू
राज्यपाल को सौंपा 'धन्यवाद प्रस्ताव'
विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज दिनांक 8 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश विधानसभा की वर्ष 2021 के प्रथम सत्र के अवसर पर समवेत सदन की बैठक में दिए गए अभिभाषण पर सदन द्वारा पारित धन्यवाद प्रस्ताव कृतज्ञता पूर्वक भेंट किया।
ये भी पढ़ें: औरैया: धोखाधड़ी मामले में अमीन को सात साल की जेल, किया था ये बड़ा फर्जीवाड़ा
18 फरवरी से हुई थी बजट सत्र शुरुआत
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानमंडल दल के दोनों सदनों के वर्ष 2021 के प्रथम सत्र (बजट सत्र) की शुरुआत 18 फरवरी से हुई थी। साथ ही चार मार्च को दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्तगित कर दिये गये।