Jhansi News: मीट से भरी डीसीएम गाड़ी के मामले को छिपाने का प्रयास, चिरगांव पुलिस की खुली पोल

Jhansi News: झाँसी की चिरगांव पुलिस की एक और पोल खुल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले मीट से भरी डीसीएम और डंपर की भिड़ंत हो गई जिससे डीसीएम चालक की मौत हो गई थी।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-07-27 20:05 IST

झाँसी: चिरगांव पुलिस की साजिश का हुआ खुलासा

Jhansi News: झाँसी की चिरगांव पुलिस की एक और पोल खुल गई है। बीते रोज हाइवे से आ रही बदबू से किसान व ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले मीट से भरी डीसीएम और डंपर की भिड़ंत (DCM and dumper clash) हो गई जिससे डीसीएम चालक की मौत हो गई थी। चिरगांव पुलिस (Chirgaon Police) ने मीट से भरी डीसीएम को हाइवे से नीचे फेंककर कई डंपर बालू डलवा दी, जिससे मीट की बदबू न आ सके। बाद में मृतक के परिजनों की शिकायत पर डीसीएम को बाहर निकाला गया। इस मामले को पुलिस अफसरों के संज्ञान में लाया गया।

मालूम हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ले में रहने वाला लगभग 45 वर्षीय युसुफ उर्फ बब्लू डीसीएम चालक था। बीती रात्रि मे डीसीएम मे झाँसी से मीट लादकर उन्नाव जा रहा था। उसके साथ कंडेक्टर भी था। डीसीएम जब चिरगांव थाना क्षेत्र में चल रहा था तभी हाइवे पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास डंपर और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें युसुफ की मौत हो गई। जबकि कंडेक्टर घायल हो गया। था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

कई डंपरों से डीसीएम से आ रही मीट की बदबू को बालू डलवाकर छिपाने का प्रयास

बताते हैं कि बुधवार की मृतक के परिजन अपने वकील के साथ चिरगांव थाना पहुंचे। यहां उन्होंने मीट के सारे कागजात दिखाए और डीसीएम के बारे में जानकारी मांगी मगर चिरगांव पुलिस ने मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि उन्हें डीसीएम गाड़ी का पता नहीं है। उधऱ, मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे तो लोगों ने बताया कि यहां पर जो बालू पड़ी है, उसी बालू के नीचे डीसीएम को छिपाया गया। इसी डीसीएम में मीट लदा हुआ था। मीट बोरियों में भरा था। इसके बाद परिजन दुबारा चिरगांव पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना- मीट का बदबू आज भी आ रही है

कुछ देर बाद चिरगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बालू से डीसीएम को बाहर निकाला गया। साथ ही मीट की कुछ बोरियों को गाड़ी में लदवाया गया। तत्पश्चात मृतक के परिजनों ने राहत की सास ली है। ग्रामीणों का कहना है कि मीट का बदबू आज भी आ रही है। इस मामले को पुलिस ने दबाने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News