Jhansi News: करीब 35 करोड़ की शराब गटक गए झाँसीवाले, अगस्त माह की रिपोर्ट

Jhansi News Today: अगस्त माह में झाँसीवासी 35 करोड़ से अधिक रुपए की शराब पी गए। यह बात हम नहीं बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-09-06 19:49 IST

अगस्त माह में 35 करोड़ से अधिक की शराब गटक गए झाँसीवाले: Photo- Social Media

Jhansi News: शराब (Liquor) की बॉटल पर 'अल्कोहल इज इंजीरियस टू हेल्थ' वार्निंग लिखी रहती है, लेकिन इसके बाद भी शहर में इसके शौकीन कम नहीं है। अगस्त माह में झाँसीवासी 35 करोड़ से अधिक रुपए की शराब पी गए। यह बात हम नहीं बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। वहीं हैरत की बात है कि इसमें देशी शराब की सेल सबसे ज्यादा हुई हैं। जबकि अंग्रेजी शराब (english wine) की सेल दूसरे नंबर पर और बीयर तीसरे नंबर है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल के अगस्त माह में पांच करोड़ से अधिक का फायदा हुआ है।

देशी शराब फर्स्ट च्वाइस

झाँसी में सभी क्लास के फैमिली रहती है। यहां लिटरेसी का परसेंट 60 है। लेकिन इसके बावजूद झाँसीवासियों को दूसरी शराब का मुकाबले देशी शराब ज्यादा पसंद है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यानि 2022 में अगस्त माह में 698881 हजार लीटर देशी शराब की सेल हुई थी जबकि 2023 में 795441 हजार लीटर देशी शराब की सेल हुई है।

इस प्रकार 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसी तरह अंग्रेजी शराब की बिक्री में अगस्त 2022 में 750 एमएल की 1961003 बोतल जबकि 2023 में 750 एमएल की 2039428 बोतल की बिक्री हुई है। उधर, बियर अगस्त 2022 में 409218 बॉटल और अगस्त 2023 में 439929 बॉटल की बिक्री हुई है। इस प्रकार साढ़़े सात प्रतिशत की बिक्री में इजाफा हुआ है। बताते हैं कि अगस्त 2022 में 30 करोड़ से अधिक की शराब बेची गई थी जबकि अगस्त 2023 में 35 करोड़ 33 लाख की शराब बेची गई है। इस प्रकार मात्र अगस्त माह में पांच करोड़ का फायदा हुआ है।

कम टाइम नहीं असर

सरकार ने शराब की बिक्री का टाइम फिक्स कर दिया है। सुबह दस से रात दस बजे तक का टाइम फिक्स किया है, लेकिन इसके बावजूद इसकी सेल पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। कई लोगों ने दुकान बंद होने के डर से पहले ही शराब खरीद कर रख लेते हैं।

कच्ची शराब का दिखा खौफ

आबकारी विभाग ने कच्ची व अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिस कारण कच्ची व अवैध शराब न के बराबर हुई। कच्ची व अवैध शराब के माफियाओं पर कार्रवाई का असर साफ देखा गया है। शराब माफियाओं की संपत्ति तक कुर्क कर ली गई है। यही नहीं, मिलावटी शराब बेचने वालों की संपत्ति कुर्क होने जा रही है।

आबकारी विभाग को पांच करोड़ का फायदा

पिछले साल की अपेक्षा इस साल अगस्त माह में आबकारी विभाग को पांच करोड़ का फायदा हुआ है। पिछले साल अगस्त माह में 30 करोड़ 79 लाख की शराब बेची गई थी जबकि इस साल अगस्त माह में 35 करोड़ 33 लाख की शराब बेची गई है। इस प्रकार पांच करोड़ से अधिक का फायदा हुआ है। अगस्त माह में देशी शराब 10 करोड़ से अधिक, देशी 20.57 करोड़ और बियर की 4.5 करोड़ बिक्री हुई है। इस प्रकार अगस्त माह में 35.33 करोड़ की बिक्री की गई है।

प्रमोद कुमार गोयल, जिला आबकारी अधिकारी

Tags:    

Similar News