यूपी में LIC एजेंट की हत्या: औरैया पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष, कहा- सरकार फेल

औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की जानकारी ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रियंका गांधी के नेतत्‍व में पूरी पार्टी इस मामले में इंसाफ के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लडेगी।

Update: 2020-08-29 14:41 GMT
औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की कांग्रेस अध्‍यक्ष ने जानकारी ली।

लखनऊ : औरेया में एलआईसी एजेंट मनोज दुबे को अगवा करने के बाद की गई हत्‍या मामले में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव व उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तीखी प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और कांग्रेस विधानमंडल नेता आराधना मिश्रा मोना भी पीडित परिवार से मिलने औरेया पहुंच गए।

 

यह पढ़ें...ट्रंप की मॉडल बेटी: दुनिया खूबसूरती पर फिदा, राजनीति में भी है दबदबा

प्रदेश में जंगलराज कायम

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने पीडित परिवारजनों की सहायता करने के साथ ही प्रदेश सरकार से आर्थि मदद और परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। पुलिस निरंकुश है और अपराधी बेखौफ होकर लोगों के जान- माल के साथ खिलवाड कर रहे हैं।

 

फाइल

कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार से मिले

औरेया में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने परिवारजनों और स्‍थानीय निवासियों से भी वारदात की जानकारी ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रियंका गांधी के नेतत्‍व में पूरी पार्टी इस मामले में इंसाफ के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लडेगी।

योगी सरकार फेल

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय लल्‍लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से कहा कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाओं में बाढ़ आ गयी है। योगी सरकार अपने कुछ अधिकारियों के साथ वातानुकूलित कक्ष में बैठक करके अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रही है और अपराधी पूरी तरह बेखौफ होकर जब जहां चाहते हैं लोगों को गोलियों का शिकार बना रहे हैं।

यह पढ़ें...कांग्रेस में ‘गद्दार’: आवाज उठाने वालों को मिला ‘जयचंद’ का तमगा, दुखी हुए वरिष्ठ नेता

फाइल

हत्याओं के लिए सरकार और पुलिस का नकारात्मक रवैया ही जिम्‍मेदार है। पुलिस के नकारापन ने मनोज दुबे की मौत की वजह है। मनोज दुबे के अपहरण की जानकारी मिलने के बावजूद स्थानीय पुलिस कई दिनों तक गुमशुदगी का रूप देकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और अपराधियों ने मनोज दुबे को मौत के घाट उतार दिया। मनोज दुबे का पूरा परिवार आज योगी सरकार की करनी की सजा भुगत रहा है।

राज्य में आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार की जघन्य घटना घट रही है। सरकार अपने प्राथमिक दायित्व आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आखिर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के लिए कौन जिम्मेदार है? योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है।

 

अखिलेश तिवारी

Tags:    

Similar News