औरैया सड़क हादसा: शादी की खुशी हुई फीकी, बेकाबू ट्रक पलटने से 4 घायल
हाईवे पर ग्वालियर से सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
औरैया :जनपद में भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें कऊ लोग घायल हो गए।यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमे सवार लोग घायल हो गए है। यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के सामने हुआ। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रक में सवार परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए।
बिहार जा रही थी ट्रक
कोतवाली पुलिस द्वारा बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया। कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने हाईवे पर ग्वालियर से सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहा , ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में सवार 12 सवारियों में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस यातायात पुलिस मौके पर पहुंची । जहां सभी घायलों को तत्काल ट्रक से बाहर निकालकर 50 सैया अस्पताल भिजवाया।
शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
जनपद फिरोजाबाद थाना रसूलाबाद के प्रेमनगर डाबांग्ला निवासी गुलाम नबी अपने परिवार के 8 सदस्यों समेत दो बच्चों साथ अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कालपी जा रहे थे। जैसे ही वह लोग नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी समिति के सामने पहुंचे कि तभी चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर जाकर पलट गया। राहगीरों द्वारा ट्रक में फंसे लोगों को निकाला गया। इसके बाद लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए। गुलाम नबी ने बताया कि घायलों में उसकी 2 बेटी बेबी अंजुम, बेटा इस्तकार, और पत्नी है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
डीएम ने लिया घटना स्थल का जायजा
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा क पलटने की जानकारी मिलते होते ही मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव भी मौके पर पहुंच गए। घटना को देखते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। कोतवाली के एसएसआई बी पी रस्तोगी ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर पलट गया।