Auraiya News: असहाय जनों तक पहुँचता है एक कॉल पर भोजन, दो सालों से ये संस्था कर रही काम
औरैया में एक समाज सेवी संस्था संवेदना ग्रुप ने गरीब लोगों को निशुल्क भोजना कराने का कार्य कर रही है।;
Auraiya News: नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था संवेदना ग्रुप ने एक सोच के साथ निःशुल्क भोजन बैंक प्रारम्भ किया। जिससे कि जरूरतमन्दों को एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जाए ताकि कोई भूखा ना सोये। इस सोच को लेकर संस्था के संस्थापक सक्षम सेंगर एडवोकेट ने संपर्क प्रारम्भ किया और माता अन्नपूर्णा की अनुकम्पा से अनुपम पोरवाल एवं संजीव गुप्ता भी एक विचार से अभिभूत हो गए एक साथ भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
2019 को संस्था ने जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया
14 जुलाई 2019 को संस्था ने जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया। सेवा भाव देख लोग जुड़ते गए , कारवाँ बढ़ता गया। औरैया नगरी दानवीरों की नगरी है जिसने इस असंभव से लग रहे कार्य को भी बहुत सहज बना दिया। धीरे-धीरे यह संकल्प पूरे नगर का संकल्प बन गया। लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। नगर के सभी प्रबुद्ध लोग इस नेक कार्य से जुड़ते चले गए। आज उस संकल्प को क्रियान्वित होते हुए दो वर्ष हो गए और संस्था नित्य प्रति चाहे वो भीषण सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
असहाय जनों तक पहुँचता है एक कॉल पर भोजन
संवेदना परिवार द्वारा जहाँ एक ओर प्रसादम स्थल पर पहुँचने वाले सभी जरूरतमन्दों को भोजन मिलता है वही दूसरी ओर जो जरूरतमंद असहाय हैं, दिव्यांग, विकृतचित्त, अतिवृद्ध अथवा किसी असाध्य बीमारी से ग्रसित हैं तो उन तक संवेदना की एक टीम प्रतिदिन उनके स्थान तक भोजन उपलब्ध कराती है। साथ ही उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें वस्त्र , कंबल, दवा आदि भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
कोरोना काल में विशेष सेवा
संवेदना ग्रुप द्वारा यूँ तो जुलाई 2019 से ही प्रतिदिन अनवरत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। यदि बीच सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित हो गया। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। संवेदना ग्रुप ने इस स्थिति में मानवता की एक नई मिसाल प्रस्तुत की। संवेदना के सभी सदस्य पूरे कोरोना काल में योद्धाओं की तरह मदद में लग गए। जहां एक ओर संवेदना लगभग 100 लोगों को भोजन उपलब्ध कराता था उसे बढ़ाकर 400 कर दिया गया।
यह भोजन संवेदना ग्रुप में पहुँचने वाले लोगों , हाईवे से पैदल घर वापस लौट रहे शरणार्थियों , सड़क किनारे रह रहे लोगों एवम अन्य जरूरतमन्दों तक उपलब्ध कराया हाने लगा। साथ ही संवेदना का एक दल प्रतिदिन पुलिसकर्मियों , सफाईकर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों एवम मीडियाकर्मियों को भी नाश्ता , जूस , मास्क एवम सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराता रहा।
संवेदना ग्रुप द्वारा उपलब्ध अन्य सेवाएं
सवेदना ग्रुप का उद्देश्य इंसान की अधिक से अधिक मौलिक जरूरतों को पूरा करना है। जिसमें रोटी, कपड़ा और शिक्षा पर विशेष जोर है। संवेदना के सदस्य निःशुल्क भोजन के अतिरिक्त, निःशुल्क पुस्तक बैंक, निःशुल्क वस्त्र बैंक, नेकी की दीवार, मुक्तिधाम रथ सेवा, अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण, निःशुल्क प्याऊ, निर्धन कन्या विवाह में मदद, वृक्षारोपण, गौरैया संरक्षण, प्रत्येक रविवार श्री हनुमत चालीसा का संगीतमय पाठ जैसे कई प्रकल्पों पर निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहा है ।
SansthanSeviसंस्थापक सक्षम सेंगर एवम अनुपम पोरवाल ने बताया कि संस्था में समय-समय पर राशन, कपड़े, जरूरत की अन्य बहुत सी सामग्री वितरित होती रहती है। संस्था नर सेवा ही नारायण सेवा के मंत्र पर कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर अनुपम पोरवाल, सक्षम सेंगर एडवोकेट , संजीव गुप्ता , श्री नारायण गुप्ता , विकास शर्मा , डॉ० एस०एस० एस० परिहार , गुरुमीत सिंह कालरा , हरमिंदर सिंह सबरवाल , हरमिंदर सिंह कोहली , दीपक पोरवाल , अनुज सक्सेना , कल्लू विश्नोई , बबलू विश्नोई , ब्रजेन्द्र गुप्ता , सौरभ भूषण शर्मा , बसंत गहोई , किशन गुप्ता , राम सजीवन गहोई , ज्ञान सक्सेना ,भीमसेन सक्सेना जी , बंटू बरसाइयाँ , संतोष विश्नोई , कल्लू बरसाइयाँ , अखिलेश पोरवाल , कमल वर्मा , नितिन गुप्ता , ईश्वर चंद्र राठौर , कल्लू यादव , अमित यादव , क्षितिज , गोलू , दीपू , मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।