Shravasti News : रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कई जगहों पर निकली शोभायात्रा, लोगों ने खेली होली

Shravasti News:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जिले में विभिन्न जगहों पर पूजा अर्चना के साथ देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई।;

Update:2025-01-11 21:38 IST

Shravasti News: Ramlala Pran-Pratishtha anniversary marked with processions (Photo: Social Media)

Shravasti News:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जिले में विभिन्न जगहों पर पूजा अर्चना के साथ देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई । श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने गिलौला शिव शंकर मंदिर में पूजा की। इस दौरान पुजारियों ने दूध, घी, दही, शहद और शक्कर से अभिषेक किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनपद में बदलावों की झलक देखी जा रही है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, चढ़ावा, होटल्स, सड़कें, और व्यापार में बेहतरी आई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद प्रदेश भर में रामराज्य की उम्मीदों को साकार होते देख रहे हैं। उनके अनुसार, जमीन के दामों में बेतहाशा वृद्धि और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार ने जीवन को बेहतर बना दिया है। विधायक ने बताया कि आंकड़े बताते हैं कि बीते एक साल में अयोध्या में लगभग 13.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 363 करोड़ रुपये का दान भी दिया, इसके अलावा 20 किलोग्राम सोना और 13 क्विंटल चांदी भी भेंट की। उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर की सुंदरता में वृद्धि, आधुनिक रेलवे स्टेशन, हवाई जहाज, और सजाई गई सड़कों ने अयोध्या को एक नए रूप में प्रस्तुत किया है। रामपथ भक्ति पथ और राम की पैड़ी जैसी धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जमीन के दामों में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। इन बदलावों ने अयोध्या के साथ प्रदेश के सभी जनपदों के धार्मिक स्थलों का कायाकल्प हुआ है बल्कि उत्तर प्रदेश एक आर्थिक और सांस्कृतिक धरोहर भी बनता जा रहा है।

इसके बाद देर शाम गिलौला बाजार समेत अन्य स्थानों पर भव्य श्रीराम, माता सीता, श्रीलक्ष्मण, हनुमान समेत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूरा जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थल समेत बाजार भगवा मय रहे। शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और राम धुन पर नाचते गाते हुए एक दूसरे को अबीर लगाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए खुशी बांट रहे थे। इस दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी, विनोद पांडेय, संतोष रस्तोगी, प्रधान, पूर्व प्रधान,एसडी गुप्ता, कमलेश शुक्ल,शिव कुमार जयसवाल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी तरह से इकौना, भिनगा में मंदिरों में सुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही और शाम को शोभायात्रा निकालकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। इसके साथ जमुनहा, सिरसिया भंगहा में भी मंदिरों में सुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गई।इस दौरान संबंधित थानों के भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मी मौजूद रहे हैं।

Tags:    

Similar News