औरैया: कलश यात्रा के साथ सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ

शहर के रुहाई मुहाल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर अपने सर पर कलश रखकर भक्ति में गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी।;

Update:2021-02-17 15:15 IST
औरैया:  कलश यात्रा के साथ सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ
औरैया: कलश यात्रा के साथ सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ (PC: social media)
  • whatsapp icon

औरैया: शहर के दिबियापुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर भक्ति धुनों पर थिरकते हुई चल रही थी। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर जाकर संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें:प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पहुंचे इटावा, विधानसभा चुनाव को लेकर कहा ये

डीजे की धुनों पर युवा भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे थे

शहर के रुहाई मुहाल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर अपने सर पर कलश रखकर भक्ति में गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी। वही डीजे की धुनों पर युवा भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे थे। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई संकट मोचन मंदिर पर पहुंची। जहां पर पूजा अर्चना के बाद यात्रा आगे बढ़ी और फूलमती मंदिर पर रुकी जहां पर भक्तों ने मत्था टेका और कलश यात्रा को आगे की ओर रवाना किया।

ये भी पढ़ें:एक्शन में पुलिस, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने पर 50 वाहनों के किए गए चालान

कलश यात्रा के उपरांत शाम 5 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी

इस दौरान कई लोगों द्वारा कलश यात्रा का विधि विधान से पूजन तथा स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं परीक्षत संध्या एवं सुरेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार कलश यात्रा के उपरांत शाम 5 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी और यह 23 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया गुरुवार से कथा दोपहर एक बजे से पांच बजे तक होगी। इसके उपरांत हवन पूजन के पश्चात कथा संपन्न होगी। उन्होंने शहर के लोगों से कहा कि अमृत मई भागवत कथा सुनने के लिए सभी लोग आमंत्रित हैं। कलश यात्रा के दौरान एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News