Auraiya News: नहर में मिला युवक का शव, इलाके में फैली दहशत

Auraiya News: जिले में अछल्दा इलाके में रहने वाले लोगों में उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला। जब अचानक से उन्होंने नहर में एक युवक के शव को पड़ा देखा।

Report :  Ashraf Ansari
Update: 2024-07-15 11:47 GMT

औरैया में नहर में मिला युवक का शव (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: यूपी के औरैया में एक युवक का नहर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

स्थानीय लोगों ने नहर में पड़ा देखा था शव

औरैया जिले में अछल्दा इलाके में रहने वाले लोगों में उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला। जब अचानक से उन्होंने नहर में एक युवक के शव को पड़ा देखा। नहर में युवक का शव पड़े होने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई वैसे ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बताते चले कि मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई गेस्ट हाउस के पास की है। जहां से एक नहर गुजरी हुई है। नहर में लगातार पानी का बहाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां कही से एक शव बहकर आ गया। शव की स्थानीय लोगों ने पहचान करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

सीओ बोले काफी दिन पुराना लग रहा शव

नहर में युवक का शव मिलने के मामले में बिधूना के क्षेत्राधिकारी एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि नहर से एक शव को हमारी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। हमारी पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को बुलाया था और उनसे शव के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका। शव रूरा सैफई नहर में पड़ा हुआ था। शव की उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब लग रही थी। लगभग 4 से 5 दिन पुराना शव लग रहा है। उसके शरीर पर क्रीम कलर की शर्ट और काले कलर का पेंट मौजूद था। उसकी तैयारी पर मुछे और दाढ़ी है। युवक की शिनाख्त करने के लिए पड़ोसी जनपद को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। प्रथम दृष्टि से यही लगता है कि यह सैफई से बेहतर यहां आ गया है। फिलहाल में हमारी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और यह भी पता लग रही है कि युवक का नाम क्या है और कहां का रहने वाला है।

Tags:    

Similar News