Auraiya News: अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हटाया गया कब्जा
Auraiya News: औरैया में डीएम-एसपी के नेतृत्व में अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां अधिकारी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे जहां पर जमीन की नपाई की गई और अवैध कब्जे को हटाया गया।;
Auraiya News: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद औरैया में अवैध कब्जे के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। यहां जिला प्रशासन ने मिशन समाधान के तहत बड़ी कार्रवाई करने का काम किया है। बता दें कि गुरुवार को जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ग्राम क्योंटरा में पहुंचे। जहां उनके साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे। यहां पर कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था उसे खाली कराने का काम किया गया। वहीं कुछ जगह की नपती भी की गई।
दिन ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है यहां मौके पर पहुंच कर देखा गया तो वाकई में कब्जा किया हुआ था। जहां से कब्जे को खाली कराने का काम किया गया। वहीं डीएम ने लेखपाल तहसीलदार को आदेश दिए हैं कि जमीन से संबंधित जो भी मामले हैं उसकी अच्छे से जांच की जाए और उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
सरकारी भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त
वहीं अवैध कब्जा करने वाले लोगों को हिदायत दी है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है वह लोग अपनी मर्जी से कब्जे को खाली कर दें। अगर जांच की गई और जांच में किसी के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा अवैध कब्जे पर की गई कार्रवाई से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।